नाबालिग छात्र को लेकर फरार हुई ट्यूशन टीचर, अनोखी प्रेम कहानी को जानकर घरवाले भी परेशान

Published : Jan 17, 2023, 11:15 AM IST
नाबालिग छात्र को लेकर फरार हुई ट्यूशन टीचर, अनोखी प्रेम कहानी को जानकर घरवाले भी परेशान

सार

यूपी के नोएडा में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। यहां एक ट्यूशन टीचर अपने नाबालिग छात्र के साथ फरार हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद परिजन भी हैरान हैं। 

नोएडा: ट्यूशन टीचर का अपनी उम्र से छोटे नाबालिग के छात्र के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से छात्र के पिता परेशान है और बेटे की तलाश में लगे हुए हैं। मामले को लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी महिला टीचर और छात्र की तलाश में लगी हुई है। 

6 माह से टीचर के पास जा रहा था छात्र 
परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि किशोर ट्यूशन टीचर के पास तकरीबन 6 माह से जा रहा था। इसी बीच दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। ट्यूशन टीचर की उम्र तकरीबन 22 साल बताई जा रही है जबकि छात्र की उम्र महज 16 साल ही थी। मामले को लेकर सेक्टर 113 पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया गया है। सेक्टर 113 थाना इंचार्ज प्रमोद प्रजापति ने बताया कि उन्नति विहार कॉलोनी की रहने वाले विजय शुक्ला के द्वारा यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनका कहना है कि 16 वर्षीय उनका बेटे उसी कॉलोनी की आयशा के पास ट्यूशन पढ़ने जाता है। बेटा 15 जनवरी को अपनी चाची के घर जाने की बात कहकर निकला था। हालांकि इसके बाद वह वापस ही नहीं आया। खोजबीन के बाद जब टीचर के मोबाइल पर कॉल की गई तो उसका फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों का आरोप है कि टीचर उनके बच्चे को साथ लेकर फरार हो गई है। 

टीचर की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस 
ट्यूशन टीचर और नाबालिग छात्र के फरार होने का यह मामला स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा बताया गया कि छात्र के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीचर की तलाश में संभावित जगहों पर टीम छापेमारी भी कर रही है। जल्द ही आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर छात्र को बरामद किया जाएगा। 

BHU में बवाल: रातभर धरने पर बैठी रही गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं, देखें Photos

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी