देखते ही देखते अखाड़ा बन गई नोएडा की हाइड पार्क सोसायटी, जमकर चले लात-घूंसों का वीडियो हो रहा वायरल

यूपी के नोएडा की एक सोसायटी में रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन पद के चुनाव को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा में लगे दो गार्डों को हिरासत में ले लिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2022 5:28 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसायटी में बीते बुधवार को जमकर विवाद हुआ। सोसायटी के निवासी अपने एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद वहां के सुरक्षा गार्डों से भिड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के विवाद में बीते गुरुवार रात को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक महिला द्वारा महिला गार्ड के बाल खींचते और दो अन्य गार्डों को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। सोसायटी में हुई इस मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई हैं।

आपस में भिड़े दोनों पक्ष
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन पद के चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ था। इस दौरान गार्ड ने दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में एक का पक्ष ले लिया। तभी अन्य लोग गार्ड पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाने लगे। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वहां पर मौजूद गार्डों ने लोगों को चेतावनी देने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घायल महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम यहां आम सभा की बैठक के लिए एकत्र हुए थे। लेकिन हमें बैठक आयोजित करने से रोकने के लिए लाइट बंद कर दी गईं और गार्डों ने उन पर अचानक से लाठियों से हमला कर दिया। 

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस दौरान सोसायटी के एक निवासी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हाइड पार्क में गुंडागर्दी की अनुमति नहीं देंगे। स्थिति बिगड़ने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के आधार पर दो गार्डों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं थाना प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि सोसाइटी में निवासी पुष्पेंद्र और दिनेश त्यागी के नेतृत्व में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। स्थिति तब और अधिक बिगड़ गई जब सुरक्षा गार्डों ने दिनेश त्यागी का पक्ष लेते हुए दूसरे गुट पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सोसायटी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 

नोएडा में लोगों ने लगाए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, जानिए पलायन के पीछे के खौफ की क्या है असल वजह

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Doda Terror Attack : खतरनाक थे आतंकियों के मंसूबे, पहले से ही सेट किया था टारगेट
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
NEET 2024 पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे कई गंभीर सवाल
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह