शनिवार को लखनऊ में होगा उत्तर भारत के पहले उद्यमिता केंद्र 'मेडटेक' का उद्घाटन

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया, इलेक्ट्रॉनक्सि और आईटी मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में नवनर्मिति सुविधा को रणनीतिक रूप से पीजीआई मेडिकल सुविधा में रखा गया है, जो मेडी इलेक्ट्रॉनक्सि स्टार्टअप्स को फलने-फूलने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करेगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मेडिकल इलेक्ट्रॉनक्सि (Medical Electronics) और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के क्षेत्र में स्टार्टअप को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से उत्तर भारत के पहले उद्यमिता केन्द्र 'मेडटेक' (MedTech) का लोकार्पण शनिवार को यहां केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे। 

केन्द्रीय राज्य मंत्री करेंगे सुविधाओं से युक्त होगा मेडटेक का उद्घाटन 
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनक्सि एवं आई टी राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) शनिवार को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई (SGPGI) में मेडटेक का उदघाटन (inauguration) करेंगे। यह उद्यमिता केंद्र प्लग एंड प्ले सुविधाएं, सहकार्य/ इनक्यूबेशन स्पेस, हाई स्पीड इंटरनेट (500 एमबीपीएस), मेडी इलेक्ट्रॉनक्सि और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान और आईओटी लैब्स, बौद्धिक संपदा अधिकारों पर सहायता, मार्केटिंग और नेटवर्क आउटरीच के लिए अन्य सुविधाओं के साथ सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI), इलेक्ट्रॉनक्सि और आईटी मंत्रालय (Ministry of IT) और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में नवनर्मिति सुविधा को रणनीतिक रूप से पीजीआई मेडिकल सुविधा में रखा गया है, जो मेडी इलेक्ट्रॉनक्सि स्टार्टअप्स को फलने-फूलने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करेगा। 

Latest Videos

15 मेडटेक स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन के लिए जा चुका है चुना 
मेडटेक सेंटर (MedTech Center) में पहले से ही लगभग 15 मेडटेक स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन के लिए चुना जा चुका है। ये स्टार्टअप उत्तर प्रदेश के विभन्नि हिस्सों से हैं और कुछ अन्य राज्यों से हैं, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थान मिला है। सूत्रों ने बताया कि मेडी इलेक्ट्रॉनक्सि क्षेत्र वर्तमान में 10 बिलियन डालर का होने का अनुमान है और 2025 तक 50 बिलियन डालर तक बढ़ने की उम्मीद है। इसमे लगभग 75-80 प्रतिशत की जबरदस्त आयात नर्भिरता है। 

आत्म नर्भिर मिशन को बढ़ावा देने में मदद की उम्मीद 
इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मेडी इलेक्ट्रॉनक्सि (Medi Electronics) में घरेलू स्टार्टअप इकोसस्टिम (Domestic Startup Ecosystem) को विकसित करने और आत्म नर्भिर मिशन को बढ़ावा देने में मदद की उम्मीद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय