
आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है क्योंकि एक 20 वर्षीय युवक को मारने के लिए सांप पीछे पड़ा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक-दो बार नहीं बल्कि पांच बार सांप काटा है। युवक की किस्मत इतनी अच्छी है कि वो इलाज के बाद सही सलामत है। सांप के द्वारा इतनी बार हमला करने से युवक के अंदर डर बैठ चुका है। इतना ही नहीं युवक पर इतने हमले के बाद परिवार में भी दहशत है। युवक की किस्मत अच्छी है कि वह इलाज के बाद भी सही सलामत है अन्यथा यहां लोग सांप के एक बार काटने से जिंदा नहीं बच पाते।
बाए पैर पर ही सांप ने पांच बार काटा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के दक्षिणी बाईपास स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के मनकेड़ा गांव का है। यहीं पर 20 वर्षीय रहने वाले युवक रजत चाहर को सांप ने काटा है। रजत स्नातक का छात्र है और इतनी बार सांप काटने की चर्चा सिर्फ इसी गांव में नहीं बल्कि आसपास गांवों तक पहुंच चुकी है। युवक का परिवार लगातार इलाज करा रहा है लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से उसको राहत है। सांप ने रजत को बाए पैर में ही पांच बार डसा है। पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना से चर्चा तो जरूर है पर जो डर परिवार समेत युवक में बैठा है उसको कोई कम नहीं कर सकता।
सांप ने इन-इन दिनों युवक को काटा सांप
ऐसा बताया जा रहा है कि छह सितंबर को जब रजत रात नौ बजे घर के बाहर टहल रहा था, इसी दौरान सांप ने बाएं पैर में डंस लिया। उसके काटते ही रजत जोर-जोर से चिल्लाने लगा और उसने सांप को भागते देखा। इसके बाद रजत को देसी इलाज करवाया गया फिर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक को सर्पदंश के लक्षण नहीं हैं। करीब चार घंटे बाद उसे घर भेज दिया गया। इसके बाद 11 सितंबर को घर के अंदर कमरे में था तो सांप ने डंसा फिर 13 सितंबर को बाथरूम में डस लिया। युवक का इलाज कराया जा रहा है। वहीं युवक के पिता का कहना है कि 14 सितंबर को फिर से बेटे को जूते पहनने वाली जगह पर सांप ने काटा था। हालांकि युवक का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।