उदय प्रताप सिंह शेखपुर आशिक स्थित हनुमान मंदिर में हर साल मोहर्रम के दिन भंडारे का आयोजन करते हैं।
प्रतापगढ़. पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को उनके भदरी महल में नजरबंद करने का आदेश प्रशासन ने जारी किया है। ये सोमवार शाम 5 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक अपने महल में नजरबंद रहेंगे। प्रशासन ने ऐसा इसलिए किया है कि क्योंकि उदय प्रताप मोहर्रम के दिन हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ और भंडारा करने पर अड़े हैं, जिसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है।
बता दें, उदय प्रताप सिंह शेखपुर आशिक स्थित हनुमान मंदिर में हर साल मोहर्रम के दिन भंडारे का आयोजन करते हैं। इसी दिन मंदिर के रास्ते से होकर ताजिया का जुलूस निकलता है। इस दौरान दो समुदायों में टकराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है। उदय प्रताप इस बार भी भंडारा करने पर अड़े हुए हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने इस धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है।
कौन हैं राजा भैया?
- भदरी रियासत के राजकुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्म 31 अक्टूबर 1967 को प्रतापगढ़ के कुंडा में हुआ। इसी क्षेत्र से वे 1993 से लगातार विधायक हैं। कई बार वे अलग-अलग सरकारों में मंत्री भी रहे।
- इनके पिता उदय प्रताप सिंह अपनी कट्टर हिंदू छवि के लिए जाने जाते हैं। दादा बजरंग बहादुर सिंह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे।