पुलिस चौकी के पास BJP नेता की गोली मारकर हत्या, इंटर कॉलेज में थे 4th क्लास के कर्मचारी

Published : Sep 09, 2019, 12:47 PM ISTUpdated : Sep 09, 2019, 01:24 PM IST
पुलिस चौकी के पास BJP नेता की गोली मारकर हत्या, इंटर कॉलेज में थे 4th क्लास के कर्मचारी

सार

धौलाना थाना क्षेत्र के करनपुर जट के रहने वाले राकेश शर्मा बीजेपी मंडल महामंत्री थे। वे गांव छज्जुपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।

हापुड़. जिले में सोमवार सुबह कार सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, नेता सुबह बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी कार से आए तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है।  

धौलाना थाना क्षेत्र के करनपुर जट के रहने वाले राकेश शर्मा बीजेपी मंडल महामंत्री थे। वे गांव छज्जुपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। सोमवार सुबह वो बाइक से स्कूल जा रहे थे। सपनावत पुलिस चौकी के पास कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया, विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर