रोजगार सेवकों को मिलेगा 6000 महीना, भेजे 225 करोड़ रुपये, 18 दिन में UP सरकार देगी 50 लाख लोगों को काम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी रोजगार सेवकों से अधिक से अधिक रोजगार की संभावना तलाशने को कहने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मई के अंत तक प्रदेश में हमको 50 लाख लोगों को रोजगार देना है। इन सभी को रोजगार देने में ग्राम रोजगार सेवकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी। इसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा।
 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम रोजगार सेवकों के साथ आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान रोजगार सेवकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की। उन्होंने रोजगार सेवकों का मानदेय छह हजार रुपये महीना कर दिया। इससे पहले इनको 3630 रुपया महीना मानदेय मिलता था। वह भी लम्बे समय से नहीं मिल रहा था। इस कारण संबंधित रोजगार सेवकों के मानदेय का 225.39 करोड़ रुपए डीबीटी के तहत भुगतान किया। साथ ही कहा कि मई के अंत तक प्रदेश में 50 लाख लोगों को रोजगार देना है। इन सभी को रोजगार देने में ग्राम रोजगार सेवकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी। इसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा।

सीएम ने किया प्रोत्साहित
वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ में ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह तथा राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह तथा सीएम की टीम-11 के अफसर तथा मंत्री शामिल थे। इस दौरान सीएम ने कन्नौज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर तथा प्रतापगढ़ के रोगजार सेवकों के साथ बातचीत की। साथगार सेवकों को प्रोत्साहित किया

Latest Videos

सीएम ने कही ये बाते
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी रोजगार सेवकों से अधिक से अधिक रोजगार की संभावना तलाशने को कहने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मई के अंत तक प्रदेश में हमको 50 लाख लोगों को रोजगार देना है। इन सभी को रोजगार देने में ग्राम रोजगार सेवकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी। इसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा।

..हमारी तो ईद और होली हो गई
उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि आज ग्राम रोजगार सेवकों की ईद और होली हो गई। भूपेश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करके रोजगार सेवकों को जो आज मान सम्मान दिया है उसके लिए संगठन उनका ऋणी रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi