रोजगार सेवकों को मिलेगा 6000 महीना, भेजे 225 करोड़ रुपये, 18 दिन में UP सरकार देगी 50 लाख लोगों को काम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी रोजगार सेवकों से अधिक से अधिक रोजगार की संभावना तलाशने को कहने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मई के अंत तक प्रदेश में हमको 50 लाख लोगों को रोजगार देना है। इन सभी को रोजगार देने में ग्राम रोजगार सेवकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी। इसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा।
 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम रोजगार सेवकों के साथ आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान रोजगार सेवकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की। उन्होंने रोजगार सेवकों का मानदेय छह हजार रुपये महीना कर दिया। इससे पहले इनको 3630 रुपया महीना मानदेय मिलता था। वह भी लम्बे समय से नहीं मिल रहा था। इस कारण संबंधित रोजगार सेवकों के मानदेय का 225.39 करोड़ रुपए डीबीटी के तहत भुगतान किया। साथ ही कहा कि मई के अंत तक प्रदेश में 50 लाख लोगों को रोजगार देना है। इन सभी को रोजगार देने में ग्राम रोजगार सेवकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी। इसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा।

सीएम ने किया प्रोत्साहित
वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ में ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह तथा राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह तथा सीएम की टीम-11 के अफसर तथा मंत्री शामिल थे। इस दौरान सीएम ने कन्नौज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर तथा प्रतापगढ़ के रोगजार सेवकों के साथ बातचीत की। साथगार सेवकों को प्रोत्साहित किया

Latest Videos

सीएम ने कही ये बाते
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी रोजगार सेवकों से अधिक से अधिक रोजगार की संभावना तलाशने को कहने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मई के अंत तक प्रदेश में हमको 50 लाख लोगों को रोजगार देना है। इन सभी को रोजगार देने में ग्राम रोजगार सेवकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी। इसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा।

..हमारी तो ईद और होली हो गई
उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि आज ग्राम रोजगार सेवकों की ईद और होली हो गई। भूपेश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करके रोजगार सेवकों को जो आज मान सम्मान दिया है उसके लिए संगठन उनका ऋणी रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS