यूपी में अब एक और 'कोरोना' ने लिया जन्म, माता-पिता ने मनाया जश्न


नवजात शिशु के पिता ने बताया कि कोरोना नाम भले ही लोगों के दिल में भय का माहौल पैदा करता हो। लेकिन, इसने जीवन में सफाई के महत्व को भी लोगों को बता दिया है। बेटी होना हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। 

Ankur Shukla | Published : Mar 24, 2020 8:42 AM IST

हापुड़ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के संक्रमण लोग भयजदा हैं। हर समय लोग एक ही चर्चा कर रहे हैं। वहीं, हापुड़ के गढ़ रोड स्थित अस्थाई जिला अस्पताल में महिला ने बच्ची को जन्मदिया। जिसका नाम उसके माता-पिता ने 'कोरोना' रखा है। स्वजन का कहना है कि भले ही लोगों के दिल में यह नाम दहशत भरा है, लेकिन लोगों को इससे डरने की नहीं, बल्कि जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को भी मिठाई खिलाकर 'कोरोना' नाम रखने की जानकारी दी।

यह है पूरा मामला
मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी नवीन शर्मा की पत्नी भाव्या को प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन ने भाव्या को तत्काल गढ़ रोड स्थित अस्थाई जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर महिला का सामान्य प्रसव हुआ। इस दौरान महिला ने एक नन्ही परी को जन्म दिया।

पिता ने कही ये बातें
नवजात शिशु के पिता ने बताया कि कोरोना नाम भले ही लोगों के दिल में भय का माहौल पैदा करता हो। लेकिन, इसने जीवन में सफाई के महत्व को भी लोगों को बता दिया है। बेटी होना हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। 

गोरखपुर में भी बच्ची का नाम रखा था कोरोना
गोरखपुर में भी एक अस्पताल में एक महिला ने बच्ची को जन्मदिया था। महिला के देवर ने बच्ची का नाम कोरोना रखा था। साथ ही परिवार के लोगों ने बच्ची पैदा होने पर जश्न मनाया। उन्होंने कहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू रखा गया। इसके लिए बेटी का नाम कोरोना रख दिया है। इससे आगे तक याद रखा जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का जनता ने पूरा समर्थन किया था।

Share this article
click me!