अब हाथ की अंगुली के इशारे से ऑन-ऑफ होंगे बिजली के उपकरण, 2 इंजीनियर्स ने तैयार की डिवाइस

आइआइटी के पूर्व छात्रों ने स्टार्टअप के तहत इसके लिए एक डिवाइस तैयार किया है। साथ ही इस तकनीक को विकसित करके अपनी एक कंपनी बनाई है। उनकी बनाई स्विच की डिवाइस में रिमोट की जरूरत नहीं होगी, बल्कि हाथ उठाने और नीचे गिराने के इशारे से उपकरण ऑन-ऑफ होगा।
 

कानपुर (Uttar Pradesh) । अब रिमोट चलाना भी बोझ लगने लगा है। अक्सर जरूरत के समय रिमोट न मिलने पर गुस्सा भी आता है, लेकिन अब ये दिक्कत भी साल्व हो गई है। जी हां अब इसके लिए आपके हाथ की अंगुली का इशारा ही काफी होगा। आइआइटी के पूर्व छात्रों ने स्टार्टअप के तहत इसके लिए एक डिवाइस तैयार किया है। साथ ही इस तकनीक को विकसित करके अपनी एक कंपनी बनाई है। उनकी बनाई स्विच की डिवाइस में रिमोट की जरूरत नहीं होगी, बल्कि हाथ उठाने और नीचे गिराने के इशारे से उपकरण ऑन-ऑफ होगा।

सेमिनार में दी जानकारी
कानपुर के होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में दिल्ली से आए आइआइटी के पूर्व छात्र व इंजीनियर नीलेश सचान व मानस मिश्रा ने बिना स्विच के पंखा व बल्ब जला-बुझा सकने की अपनी तकनीक के बारे में बताया। 

Latest Videos

जल्द बाजार में होगी ये डिवाइस
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दोनों छात्रों ने स्टार्टअप के अंतर्गत यह तकनीक विकसित करने के बाद हार्डएज टेक्नोलॉजी के नाम से कंपनी बनाई है। नीलेश ने बताया कि उनकी डिवाइस के जरिए बिजली उपकरणों को केवल हाथ उठाने व गिराने से संचालित कर सकते हैं। एक कंपनी के साथ इनका करार हुआ है। जल्द ही यह तकनीक बाजार में आ जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द