महिला वोटर्स पर अब मायावती ने भी डाले डोरे, कहा- दिखावटी हैं कांग्रेस-BJP के वादे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने चुनाव अभियान की शुरूआत महिलाओं पर केन्द्रित कर की थी जबकि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में महिला स्वयं सहायता समूहों की 16 लाख महिला सदस्यों के बैंक खाते में रुपये 1,000 करोड़ की धनराशि अंतरित करते हुए उन्हे आत्मनर्भिर भारत की चैंपियन कहा था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) में महिला मतदाताओं  की बड़ी भूमिका को भांपते हुये कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने खुद को आधी आबादी का सबसे बड़ा शुभचिंतक होने का दावा किया है। मायावती ने बुधवार को महिला सशक्तिकरण के प्रति कांग्रेस और भाजपा पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुये कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिये 33 फीसदी आरक्षण का मामला वर्षों तक लंबित रहना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। 

बीएसपी ने किया महिलाओं के लिए काम
मायावती ने कहा कि देश में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है कन्तिु वे अभी भी काफी अधिकारों से वंचित हैं, जबकि उन्हें कानूनी अधिकार देकर सशक्त बनाने हेतु डा. भीमराव अम्बेडकर का काफी योगदान रहा है और अब बीएसपी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलने वाली पार्टी है। मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस व भाजपा आदि की महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति लगभग एक जैसी ही धारणा है व इनका रवैया ज्यादातर दिखावटी ही होता है जबकि बीएसपी सरकार में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक आत्मनर्भिरता हेतु काफी प्रयास किए, जिन्हें अब विरोधी पार्टियाँ भुना रहीं हैं।

Latest Videos

कांग्रेस की तरह भाजपा भी नहीं महिलाओं के लिए गंभीर
मायावती ने कहा कि महिलाओं को सशक्त व आत्मनर्भिर बनाने में कांग्रेस की तरह भाजपा भी गंभीर नहीं है। लोकसभा व विधानसभाओं में उनके लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का मामला वर्षों से लम्बित पड़ा होना इसका जीता-जागता प्रमाण है तथा इनका यह आरक्षण जरूर लागू होना चाहिए, बीएसपी की यह माँग है। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने चुनाव अभियान की शुरूआत महिलाओं पर केन्द्रित कर की थी जबकि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रयागराज में महिला स्वयं सहायता समूहों की 16 लाख महिला सदस्यों के बैंक खाते में रुपये 1,000 करोड़ की धनराशि अंतरित करते हुए उन्हे आत्मनर्भिर भारत की चैंपियन कहा था।
 

सतीश चंद्र मिश्रा का CM योगी पर सीधा हमला, कहा- तीन महीने में पता चल जाएगा कौन है ब्राह्मण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय