अब कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा, चुनाव से पहले पार्टी ने बनाई नई रणनीति

अपने नेताओं के बेतुके बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली कांग्रेस ने अब अपने कम्युनिकेशन स्तर को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। विधान सभा चुनाव से ठीक पहले जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पार्टी प्रवक्ताओं का चयन कर रही है। जिसके लिए पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने प्रवक्ता पद की इच्छा रखने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सामने लिखित परीक्षा की चुनौती रखी है। जिसे पार करने के बाद ही पार्टी प्रवक्ता नियुक्त करेगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) बेहद करीब है। ऐसे में पार्टी की नीतियों और योजनाओं को सही ढंग से जनता के बीच पहुंचाने में प्रवक्ताओं (spokeperson) का अहम रोल होता है। बावजूद इसके श्रोताओं की ओर से की जा रही उल जलूल बयान बाजी का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ता है। लेकिन अब अपने नेताओं के बेतुके बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली कांग्रेस (congress) ने अब अपने कम्युनिकेशन स्तर को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पार्टी प्रवक्ताओं का चयन कर रही है।

लिखित परीक्षा के बाद होगा प्रवक्ताओं का चयन
मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने प्रवक्ता पद की इच्छा रखने वाले कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के सामने लिखित परीक्षा की चुनौती रखी है। जिसे पार करने के बाद ही पार्टी प्रवक्ता नियुक्त करेगी। पार्टी ने अपनी ये कवायद जिला स्तर पर शुरू कर दी है।

Latest Videos

मीडिया के जरिए जनता तक अपनी बात पहुचांने के लिए कांग्रेस अब नए तरीके से अपने जिला प्रवक्ता का चयन कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी जिला कांग्रेस कार्यालय प्रवक्ता चयन के लिए एक परीक्षा व साक्षात्कार लेंगे। परीक्षा और साक्षात्कार के बाद गुरुवार दोपहर को पार्टी कार्यालय पक एक पत्रकार वार्ता के जरिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी आगे की योजना बताएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi