NPR विवाद: यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को एक महीने के लिए पाकिस्तान जाने की दी सलाह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बंग्लादेश में हिंदुओं को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है। संप्रदाय के आधार पर इन देशों में लोगों को परेशान किया जा रहा है। ऐसे जो लोग भारत में शरण लेना चाह रहे हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए ही सीएए कानून संसद में पास किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 3:38 AM IST

मथुरा (उत्तर प्रदेश)।  यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नव वर्ष पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एक माह के लिए पाकिस्तान तक जाने की सलाह दे दी। कहा, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को समझने के लिए एक महीने तक वहां रहना चाहिए। बता दें कि एक दिन पहले स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस को सलाह दिया था कि वे पहले सीएए कानून का अध्ययन कर लें,क्योंकि सीएए किसी को देश से बाहर करने वाला नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्कों में पीड़ित लोगों को भारत में सम्मान दिलाने वाला कानून है। 

दूसरे यादवों को भी आगे लाना सीखें अखिलेश
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे पहले अपने गिरेबां में झांक लें। अखिलेश अपने परिवार को ही हर जगह से सांसद और विधायक बनाकर राजनीति कर रहे हैं, तो दूसरे यादवों को आगे लाना सीखें। देश में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।

Latest Videos

सपा, बसपा और कांग्रेस को न हिंदू वोट देंगे न मुस्लिम

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि सीएए पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नकारात्मक रुख के चलते न तो हिंदू उन्हें वोट देंगे और न मुसलमान। उन्होंने इन दलों के नेताओं और जेएनयू तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को सीएए पढ़ने की सलाह दी।

इसलिए लागू किया सीएए कानून
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बंग्लादेश में हिंदुओं को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है। संप्रदाय के आधार पर इन देशों में लोगों को परेशान किया जा रहा है। ऐसे जो लोग भारत में शरण लेना चाह रहे हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए ही सीएए कानून संसद में पास किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal