अजित डोभाल ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- यूपी में एक पत्ता भी नहीं हिलने दिया

Published : Dec 11, 2019, 11:38 AM ISTUpdated : Dec 11, 2019, 12:01 PM IST
अजित डोभाल ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- यूपी में एक पत्ता भी नहीं हिलने दिया

सार

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का एक लेटर इन दिनों चर्चा में है। अयोध्या फैसले के बाद डोभाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिख, जिसमें उन्होंने योगी की काफी तारीफ की है। जानकारी के मुताबिक, करीब 12 दिन पहले ये लेटर लिखा गया था।

लखनऊ (Uttar Pradesh). राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का एक लेटर इन दिनों चर्चा में है। अयोध्या फैसले के बाद डोभाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिख, जिसमें उन्होंने योगी की काफी तारीफ की है। जानकारी के मुताबिक, करीब 12 दिन पहले ये लेटर लिखा गया था। 

अजित डोभाल ने सीएम योगी के लिए लिखी ये बात 
डोभाल ने लेटर में लिखा, ये काबिले तारीफ है कि अयोध्या मामले पर फैसले के बाद पूरे प्रदेश में कहीं कोई तनाव या हिंसा की घटना नहीं हुई। केंद्र और यूपी की सुरक्षा एजेंसियों के बीच अच्छा तालमेल दिखाई दिया। पूरे मामले को अच्छी तरह से हैंडल करने के लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करता हूं। यूपी के वो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दिन-रात अलर्ट रहकर अयोध्या ही नहीं पूरे यूपी में एक पत्ता भी नहीं हिलने दिया।

अयोध्या में फैसले के समय कुछ ऐसे थे इंतजाम 
अयोध्या में कई क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां, आरपीएफ, पीएसी और पुलिस 1200 के कॉन्स्टेबल, 250 सब-इंस्पेक्टर्स, 20 डिप्टी सुप्रिटेंडेंट और 20 एसपी तैनात किए गए थे। जगह-जगह डबल लेयर बैरिकेडिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया था। ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी की जा रही थी। हालांकि, इस दौरान रामलला के दर्शनों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता
Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार