अजित डोभाल ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- यूपी में एक पत्ता भी नहीं हिलने दिया

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का एक लेटर इन दिनों चर्चा में है। अयोध्या फैसले के बाद डोभाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिख, जिसमें उन्होंने योगी की काफी तारीफ की है। जानकारी के मुताबिक, करीब 12 दिन पहले ये लेटर लिखा गया था।

लखनऊ (Uttar Pradesh). राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का एक लेटर इन दिनों चर्चा में है। अयोध्या फैसले के बाद डोभाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिख, जिसमें उन्होंने योगी की काफी तारीफ की है। जानकारी के मुताबिक, करीब 12 दिन पहले ये लेटर लिखा गया था। 

अजित डोभाल ने सीएम योगी के लिए लिखी ये बात 
डोभाल ने लेटर में लिखा, ये काबिले तारीफ है कि अयोध्या मामले पर फैसले के बाद पूरे प्रदेश में कहीं कोई तनाव या हिंसा की घटना नहीं हुई। केंद्र और यूपी की सुरक्षा एजेंसियों के बीच अच्छा तालमेल दिखाई दिया। पूरे मामले को अच्छी तरह से हैंडल करने के लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करता हूं। यूपी के वो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दिन-रात अलर्ट रहकर अयोध्या ही नहीं पूरे यूपी में एक पत्ता भी नहीं हिलने दिया।

Latest Videos

अयोध्या में फैसले के समय कुछ ऐसे थे इंतजाम 
अयोध्या में कई क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां, आरपीएफ, पीएसी और पुलिस 1200 के कॉन्स्टेबल, 250 सब-इंस्पेक्टर्स, 20 डिप्टी सुप्रिटेंडेंट और 20 एसपी तैनात किए गए थे। जगह-जगह डबल लेयर बैरिकेडिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया था। ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी की जा रही थी। हालांकि, इस दौरान रामलला के दर्शनों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग