यूपी में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50, सीएम योगी पहुंचे एसजीपीजीआई


उत्तर प्रदेश में जांच के दौरान अब तक कुल 1493 टेस्ट निगेटिव पाए गए। 95 के टेस्ट का इंतजार है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 लाख 43 हजार से ज़्यादा लोगों की स्कैनिंग हुई है। नेपाल-भारत बॉर्डर पर 2188 गांव में सैनेटाइजेशन किया गया।

Ankur Shukla | Published : Mar 28, 2020 9:18 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 03:05 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोराना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इन दिनों देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। अकेले यूपी में अब तक 50 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें नोएडा के 4, गाजियाबाद के 2 और आगरा के एक नए मामले शामिल हैं। यह जानकारी यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी है। वहीं, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान (एसजीपीजीआई) का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने पीजीआई के चिकित्सकों से कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड की सुविधाओं पर जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को इलाज के दौरान हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम संबंधी एक उच्चस्तरीय बैठक इसके पहले की. चिकित्सकों, पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ आदि के प्रशिक्षण के विशेष कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए हैं। पंचायतीराज, ग्राम्य विकास तथा नगर विकास विभाग को व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए।

कहां कितने मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव
नोएडा-18
आगरा-9
लखनऊ-8
गाजियाबाद-5
पीलीभीत-1
लखीमपुर खीरी-1
मुरादाबाद-1
वाराणसी-1
कानपुर-1
जौनपुर-1
शामली-1
बागपत-1 

95 टेस्ट के रिपोर्ट का इंतजार
उत्तर प्रदेश में जांच के दौरान अब तक कुल 1493 टेस्ट निगेटिव पाए गए। 95 के टेस्ट का इंतजार है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 लाख 43 हजार से ज़्यादा लोगों की स्कैनिंग हुई है। नेपाल-भारत बॉर्डर पर 2188 गांव में सैनेटाइजेशन किया गया।

Share this article
click me!