यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 13, CM का 11 जिलों में जारी हुआ ये फरमान

Published : Mar 16, 2020, 07:55 AM ISTUpdated : Mar 17, 2020, 08:43 AM IST
यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 13, CM का 11 जिलों में जारी हुआ ये फरमान

सार

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। बंगलुरु से आगरा पहुंचे एक और मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं रविवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध 18 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि आगरा में आठ, गाजियाबाद और लखनऊ में दो-दो और नोएडा में एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि आगरा में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच प्रदेश सरकार और भी सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजाम की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों को लेकर मीटिंग की। साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि आगरा में आठ, गाजियाबाद और लखनऊ में दो-दो और नोएडा में एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि आगरा में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं।

इन 11 जिलों में सिनेमाघर बंद
संक्रमण से बचने के लिए लखनऊ सहित प्रदेश के 11 जिलों में मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर और क्लब अग्रिम आदेशों तक बंद करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए हैं। जिनमें लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रवस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज  शामिल हैं।

कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त
स्वास्थ्य मंत्रलाय ने रविवार को स्पष्ट किया कि देश के सभी लोगों के लिए कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त होगी। इन दोनों जांच के बाद ही कोरोना की पुष्टि होती है।

6 अस्पताल इलाज के लिए नामित
लखनऊ में छह अस्पतालों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए नामित किया गया है। केजीएमयू, सिविल हॉस्पिटल, लोहिया हॉस्पिटल, बलरामपुर हॉस्पिटल, लोकबन्धु और एसजीपीजीआई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। हालांकि जांच की सुविधा सिर्फ केजीएमयू में ही उपलब्ध है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!