बलिया के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने मंगलवार को बताया कि जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव के रहने वाले बजरंग सिंह राजपूत ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पैगम्बर के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्विटर के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई।
बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर खास नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर अराजक तत्वों की ओर से फैलाई जा रही अफवाह पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से खास टीमें भी गठित की गई हैं। इसी बीच यूपी के बलिया में पैगम्बर मोहम्मद के बारे में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्टाग्राम पर पैगम्बर के बारे में की थी आपत्तिजनक पोस्ट
बलिया के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने मंगलवार को बताया कि जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव के रहने वाले बजरंग सिंह राजपूत ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पैगम्बर के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्विटर के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत में पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बजरंग सिंह राजपूत के विरुद्ध मंगलवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुलंदशहर में भी पुलिस ने की कार्रवाई
सिर्फ बलिया ही नहीं बल्कि यूपी के बुलंदशहर में भी पुलिस ने ऐसी ही एक आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार, खानपुर कस्बे के रहने वाले नदीम अंसारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो साझा किया था। मामले का संज्ञान तुरंत लिया गया और स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की लिस्ट तैयार कर रही पुलिस, मुफ्त राशन समेत इन सुविधाओं से किया जाएगा वंचित
बुलंदशहर: पैगंबर विवाद के बीच फेसबुक पर पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार