बलिया: इंस्टाग्राम पर पैगम्बर के खिलाफ की आपत्तिजनक पोस्ट, ट्विटर पर हुई शिकायत के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार

बलिया के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने मंगलवार को बताया कि जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव के रहने वाले बजरंग सिंह राजपूत ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पैगम्बर के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्विटर के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई। 

बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर खास नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर अराजक तत्वों की ओर से फैलाई जा रही अफवाह पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से खास टीमें भी गठित की गई हैं। इसी बीच यूपी के बलिया में पैगम्बर मोहम्मद के बारे में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इंस्टाग्राम पर पैगम्बर के बारे में की थी आपत्तिजनक पोस्ट
बलिया के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने मंगलवार को बताया कि जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव के रहने वाले बजरंग सिंह राजपूत ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पैगम्बर के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्विटर के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत में पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बजरंग सिंह राजपूत के विरुद्ध मंगलवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Latest Videos

बुलंदशहर में भी पुलिस ने की कार्रवाई
सिर्फ बलिया ही नहीं बल्कि यूपी के बुलंदशहर में भी पुलिस ने ऐसी ही एक आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार,  खानपुर कस्बे के रहने वाले नदीम अंसारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो साझा किया था। मामले का संज्ञान तुरंत लिया गया और स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की लिस्ट तैयार कर रही पुलिस, मुफ्त राशन समेत इन सुविधाओं से किया जाएगा वंचित
 

बुलंदशहर: पैगंबर विवाद के बीच फेसबुक पर पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो