सार
यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों से संबंधित विवाद से जुड़े एक आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर कथित रूप से साझा किया था।
बुलंदशहर: भाजपा (BJP) की निष्काशित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह उपद्रवियों की ओर से जमकर बवाल काटा गया, जिसके बाद सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर यूपी पुलिस (UP Police) लगातार ऐसे बवालियों की गिरफ्तारी करने का काम कर रही है, जिसने विरोध के नाम पर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस टीम सोशल मीडिया (Social Media) पर सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रख रही है। जिसके चलते यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों से संबंधित विवाद से जुड़े एक आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर कथित रूप से साझा किया था।
फेसबुक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया मंच पर ऐसी सामग्री, जिससे सांप्रदायिक विद्वेष पैदा हो सकता है, उसे पोस्ट करने या साझा करने के खिलाफ जनता को आगाह किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (स्याना) वंदना शर्मा ने बताया कि खानपुर कस्बे के रहने वाले नदीम अंसारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो साझा किया था। मामले का संज्ञान तुरंत लिया गया और स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया पर नियमित रूप से नजर रख रही पुलिस
पुलिस की गिरफ्त में आए नदीम अंसारी पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी (स्याना) वंदना शर्मा ने बुलंदशहर के निवासियों से आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट करने से परहेज करने की भी अपील की। अधिकारी ने कहा, ''पुलिस सोशल मीडिया पर नियमित रूप से निगरानी कर रही है और अगर कोई व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने या सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।''
दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी
आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब