सार
आजम खान की ओर से सीतापुर जेल को सुसाइड जेल बताने के मामले में डीजी आनंद कुमार का बयान सामने आया। उन्होंने आंकड़े पेश कर कहा कि सीतापुर जेल में बीते पांच सालों में किसी ने भी सुसाइड नहीं किया।
रामपुर: सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता इन दिनों रामपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों में लगे हैं। वह लगातार लोगों के बीच में जाकर प्रचार कर रहे हैं। हालांकि इस बीच वह खुद पर हुई कार्रवाई को लेकर अक्सर सरकार पर हमलावर दिखाई पड़ते हैं। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम रजा के लिए प्रचार के दौरान आजम खान ने सीतापुर जेल को सुसाइड जेल बताया। इस मामले को लेकर डीजी जेल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने आजम खान की इस बात को लेकर कुछ आंकड़े पेश किए हैं।
डीजी जेल आनंद कुमार ने पेश किए आंकड़े
आजम खान ने प्रचार के दौरान कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को सीतापुर जेल में इसलिए रखा गया जिससे वह सुसाइड कर लें। आजम के इस बयान के सामने आने के बाद डीजी जेल आनंद कुमार ने मीडिया से बातचीत की। डीजी जेल आनंद कुमार की ओर से कहा गया कि सीतापुर जेल में बीते पांच सालों में आत्महत्या का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी होने के चलते राजनैतिक बयानबाजी पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। हालांकि बतौर अधिकारी वह आंकड़े जरूर दे सकते हैं। उनके द्वारा कहा गया कि अगर बीते पांच सालों में गौर किया जाए तो सीतापुर जेल से सुसाइड का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
जनसभा के दौरान आजम खान ने कही थी बड़ी बात
गौरतलब है कि आजम खान ने किले के मैदान में हुई जनसभा के दौरान कहा था कि उन्हें मारने के लिए पूरा मंसूबा रचा गया था। मुझे और मेरे परिवार को उस जेल में रखा गया था जो कि हिंदुस्तान में सुसाइड जेल के नाम से जानी जाती है। वहां लोग खुदकुशी बहुत करते हैं। इसीलिए तीनों को सीतापुर जेल भेजा गया था। इसके पीछे कारण था जो कमजोर होगा वह अपनी जान दे देगा। इसके बाद दूसरा औऱ तीसरा जान देगा। वहां से तीनों जनाजे बाहर निकलेंगे। इसी मंसूबे के तहत तीनों को वहां भेजा गया था। हालांकि यह मंसूबे कामयाब नहीं हुए।
माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम
कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा