सार
अमरोहा में बुलडोजर के खौफ से घबराए सपा विधायक ने खुद ही अपना अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करवा दिया। विधायक को तीन दिन का नोटिस दिया गया था और उसके भीतर ही अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा गया था।
अमरोहा: प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं में बुलडोजर का खौफ लगातार देखने को मिल रहा है। बुलडोजर के चलते कई माननीय भी घबराए हुए हैं। ऐसा ही नजारा अमरोहा जनपद से भी सामने आया है। अमरोहा के सपा विधायक और कद्दावर नेता महबूब अली ने खुद ही अपने आवास के बाहर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया। दरअसल 8 जून को नगर पालिका प्रशासन की ओर से उनके आवास के बाहर अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर पालिका की ओर से चस्पा किया गया था नोटिस
विधायक महबूब अली ने खुद ही नोटिस मिलने के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया। उनका आवास मुहल्ला दानिशमंदान में है। सदर विधायक के द्वारा गेट के बाहर निकलने नाले पर अतिक्रमण करके रखा गया था। इस अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका की ओर से नोटिस भी चस्पा किया गया था। हालांकि नोटिस के बाद विधायक ने खुद ही अवैध अतिक्रमण को हटवाया। विधायक की ओर से स्वंय सामने आई इस पहल के बाद नगर पालिका प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
प्रशासन की ओर से जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान
गौरतलब है कि अमरोहा जिला प्रशासन की ओर से 1 जून से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नोटिस देकर बुलडोजर से अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। मामले को लेकर नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. बृजेश कुमार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि सदर विधायक ने तीन दिन के दिए गए नोटिस के भीतर ही खुद अतिक्रमण हटवा लिया। यह बात दूसरे लोगों के लिए भी नजीर साबित होगी।
कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर का हुआ धवस्तीकरण, जानिए पुलिस को क्या मिला सामान