माघ मेले में डेढ़ घण्टे तक बजते रहे अश्लील गाने, संत समाज में मचा हड़कंप

Published : Jan 15, 2020, 11:55 PM IST
माघ मेले में डेढ़ घण्टे तक बजते रहे अश्लील गाने, संत समाज में मचा हड़कंप

सार

तीर्थराज प्रयाग में चल रहे माघ मेले में देर रात अचानक अश्लील गाने बजने से हड़कम्प मच गया। लगभग डेढ़ घण्टे तक लाउडस्पीकर पर भोजपुरी अश्लील गाने बजते रहे,जिससे सन्त समाज मे हड़कम्प मच गया। काफी देर बाद उस गाने को बंद कराया गया

प्रयागराज(UTTAR PRADESH). तीर्थराज प्रयाग में चल रहे माघ मेले में देर रात अचानक अश्लील गाने बजने से हड़कम्प मच गया। लगभग डेढ़ घण्टे तक लाउडस्पीकर पर भोजपुरी अश्लील गाने बजते रहे,जिससे सन्त समाज मे हड़कम्प मच गया। काफी देर बाद उस गाने को बंद कराया गया।

बता दें कि इन दिनों प्रयागराज में संगम किनारे माघ मेला चल रहा है।यहां लाखों लोग कल्पवास कर रहे हैं। पूरे देश से सन्त समाज के लोग यहां आकर अपना शिविर लगाकर कल्पवास कर रहे हैं। माघ मेला क्षेत्र में एक ओर जहां अध्यात्म और रामकथा की रसधार बह रही है वहीं दूसरी ओर अचानक अश्लील भोजपुरी और फिल्मी गाने बजने से हड़कम्प मच गया। सन्त समाज के लोग नाराज हो गए।हांलाकि ये अश्लील फिल्मी गाने किस शिविर में बज रहे थे इसका पता नही चल पाया है।

इन गानों पर देर रात तक परोसी गई अश्लीलता
माघ मेला शिविर में देर रात तक अश्लीलता परोसी जाती रही। 'जाओ चाहे दिल्ली मुम्बई आगरा नही मिलेगा ऐसा घाघरा,निरहुआ सटल रहे और राजा राजा राजा करेजा में समा जा ' जैसे गाने पर देर रात तक धार्मिक नगरी में अश्लीलता का खेल चलता रहा। काफी देर तक लाउडस्पीकर पर बजने वाले इन गानों से माघ मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे सन्तसमाज में हड़कम्प मचा रहा।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video