गर्भवती महिला की कर दी गई नसबंदी, पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से शिकायत कर मांगा मुआवजा

यूपी के हरदोई में एक गर्भवती महिला की नसबंदी करने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से शिकायत कर मुआवजे की मांग की है। वहीं, सीएमओ से लेकर स्वास्थ्य महकमा मामले में पल्ला झाड़ता दिख रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 1:26 PM IST

हरदोई (Uttar Pradesh). यूपी के हरदोई में एक गर्भवती महिला की नसबंदी करने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से शिकायत कर मुआवजे की मांग की है। वहीं, सीएमओ से लेकर स्वास्थ्य महकमा मामले में पल्ला झाड़ता दिख रहा है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ब्लक कछौना के एक गांव की महिला की बीते 23 दिसंबर को नसबंदी हुई थी। महिला का आरोप है कि वो गर्भवती थी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसकी नसबंदी कर दी गई। सीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार रावत का कहना है, कोई भी केस हमारे यहां आता है तो हिस्ट्री ली जाती है। पूरी जांच की जाती है। अगर जांच में प्रेगनेंसी निकलती है तो नसबंदी नहीं की जाती है। हर महिला के साथ ये प्रक्रिया अपनाई जाती है। मामले में महिला की जो भी शिकायत है, उस पर जांच कराई जाएगी।
 

Share this article
click me!