बहू की हत्या के आरोप में बेटे को तलाश रही थी पुलिस, बाप को पकड़ा तो तंग आकर लगा ली फांसी

यूपी के कानपुर में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने घर के बाहर नीम के पेड़ से फांसी लगा ली । मंगलवार सुबह बुजुर्ग का शव घर के बाहर लटकता हुआ पाया गया

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2019 8:17 AM IST

कानपुर(Uttar Pradesh ). यूपी के कानपुर में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने घर के बाहर नीम के पेड़ से फांसी लगा ली । मंगलवार सुबह बुजुर्ग का शव घर के बाहर लटकता हुआ पाया गया । सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । दरअसल बुजुर्ग के बड़े बेटे पर बीते 29 अक्टूबर को पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर देने का आरोप है । पुलिस उसके को तलाश रही थी जिसके लिए लगातार मृतक बुजुर्ग और उसके पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 

बता दें कि कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र स्थित दुर्जनपुर गांव में रहने वाले रमाशंकर मिश्रा (70) खेती किसानी का काम करते थे । परिवार में पत्नी राधा बड़े बेटे कुलदीप और छोटे बेटे जगदीप के साथ रहते थे । रमाशंकर के बड़े बेटे कुलदीप ने नौबस्ता की रहने वाली सामा सिंह से ढाई साल पहले लव मैरिज की थी । शादी के कुछ दिन बाद ही कुलदीप और सीमा के झगड़े होने लगे । सीमा ससुराल छोडकर मायके में रहने लगी थी ।

Latest Videos

एक सप्ताह पहले मिला था बहू का शव 
बीते 29 अक्टूबर की सुबह दुर्जनपुर गांव के बाहर सैयागोझा के जंगलों में रामशंकर की बड़ी बहू सीमा का लहुलुहान हालत में शव मिला था । सीमा की धारदार हथियार से गलारेत कर बेरहमी से हत्या की गई थी । हत्या की खबर जब अगले दिन सीमा के परिजनों ने को मिली तब उन्होंने बिधनू थाने में संपर्क किया और शव की शिनाख्त की । सीमा के भाई ने बिधनू थाने में तहरीर दी थी और पति पर हत्या का आरोप लगाया था । इसी मामले में पुलिस लगातार रमाशंकर की बेटे कुलदीप को तलाश रही थी। 

बेटे के न मिलने पर बाप को थाने उठा लाई थी पुलिस 
रामशंकर के बेटे कुलदीप पर पत्नी की हत्या के आरोप के बाद पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी । जब कुलदीप घर पर नहीं मिला तो पुलिस उसके पिता रमाशंकर और छोटे भाई जगदीप को पकड़कर थाने ले आई । पुलिस ने कई दिनों तक दोनो को थाने पर बैठाकर रखा । दो दिन बाद पुलिस ने रमाशंकर को छोड़ दिया था और छोटे बेटे को थाने पर ही बैठा कर रखा था । पुलिस लगातार रामशंकर को बेटे को हाजिर कराने का दबाव बना रही थी । पुलिस प्रताड़ना और गांव में अपनी बेइज्जती को लेकर रमाशंकर काफी तनाव में थे। 

घर के बाहर ही लगाई थी फांसी 
सोमवार की रात रमाशंकर ने घर के बाहर ही नीम के पेड़ पर सीढी लगाकर नॉयलान की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी । सुबह जब उनकी पत्नी राधा की नींद खुली तो घर के बाहर निकली । पत्नी का शव पेड़ से लटकता हुआ देखकर तो बेहोश होकर गिर पड़ी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना को दी । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने