नमकीन का लालच देकर बुजुर्ग ने पहले मासूमों को पिलाई शराब, फिर सुलगाई बीड़ी

वीडियो वायरल होने पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने एसडीएम और बीएसए को जांच के निर्देश दिए हैं।

अलीगढ़.  जिले के अतरौली थाना इलाके के गांव बहादुरपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग ने दो बच्चों को पहले शराब और इसके बाद बीड़ी पिलाई। हद तो तब हो गई, जब एक सहायक शिक्षक बच्चों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रहा था। मामले का वीडियो वायरल होने पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने एसडीएम और बीएसए को जांच के निर्देश दिए हैं। गुरुवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

ये है पूरा मामला

Latest Videos

गांव के रहने वाले दो बच्चे बुधवार को दोपहर खेलते हुए वृद्ध सोमवीर के खेत में चले गए थे। सोमवीर ने बच्चों को पहले नमकीन खिलाने का लालच दिया, फिर शराब का गिलास भरकर बच्चों को थमा दिया। वहां कई लोग मौजूद थे। इनमें शामिल गांव के ही विद्यालय में तैनात एक सहायक शिक्षक ने दोनों बच्चों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल डाल दिया। वायरल वीडियो डीएम चंद्रभूषण सिंह तक पहुंचा। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP