
अलीगढ़ (Uttar Pradesh). यूपी के अलीगढ़ एक बेटी ने अपनी मां को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी बुजुर्ग महिला को मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मामला दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी का है। यहां एक महिला पति और 4 बच्चों के साथ रहती है। 3 बेटों के बाद एक बेटी पैदा होने पर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा था। जानकारी के मुताबिक, महिला की बेटी को पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा युवक से प्यार हो गया। मां को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने आनन फानन में बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया। ताकि बेटी कोई गलत कदम न उठा लें। फरवरी में शादी की तारीख तय थी। लेकिन युवती आए दिन अपने प्रेम संबंध को लेकर मां से झगड़ा करती थी।
जब मां ने इस बात का किया विरोध
रविवार शाम एक बार फिर युवती प्रेमी से मिलकर घर पहुंची तो मां ने इसका विरोध किया। इसपर बेटी का पारा इतना चढ़ गया कि पहले तो उसने मां के साथ जमकर मारपीट की। उसके बाद केरोसिन डालकर बुजुर्ग महिला को आग के हवाले कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने तत्काल महिला को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी बेटी को भेजा गया जेल
आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा, बहुत ही शर्मनाक घटना है। ऐसी बेटी के खिलाफ तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, सीओ प्रथम विशाल पांडेय ने बताया, बेटे की तहरीर पर केस केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।