यूपी चुनाव में ओपी राजभर का अजीबोगरीब बयानः कहा- सरकार बनने दो फिर देखना 1 बाइक पर 3 लोगों को यात्रा करवाएंगे

यूपी चुनाव से पहले राजभर का विवादित बयान सामने आया है। जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे कि जब एक 70 सीटर ट्रेन में 300 लोग यात्रा कर सकते हैं और उनका चालान नहीं होता तो एक बाइक पर तीन लोगों के यात्रा करने पर चालान क्यों होता है?

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 9:11 AM IST / Updated: Feb 09 2022, 03:02 PM IST

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के अंतर्गत मतदाता मतदान कर पाएंगे। जिसे लेकर राजनीतिक दलों के साथ जनता भी उत्सुक नजर आ रही है। पहले चरण के मतदान में कुछ समय ही शेष रह गया है लेकिन नेताओं की जुबानी जंग अभी तक बंद नहीं हुई हैं। दरअसल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। राजभर ने कहा कि जब एक 70 सीटर ट्रेन में 300 लोग यात्रा कर सकते हैं और उनका चालान नहीं होता तो एक बाइक पर तीन लोगों के यात्रा करने पर चालान क्यों होता है? राजभर यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम एक बाइक पर तीन लोगों को यात्रा करने की मंजूरी देंगे, नहीं तो जीप और ट्रेन पर भी चालान लेंगे। 

चौपाल में राजभर ने योगी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी में चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कहा अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ खुद को इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन बताया है। राजभर ने कहा, अब तीनों साथ आ चुके हैं और मिलकर एटम बम बन चुके हैं जो 10 मार्ट को फटेगा। साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर ऐसा बोला हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी में अपराधियों से बचकर रहना खास तौर से दो लड़कों से। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह तीसरे के बारे में बताना भूल गए, जो मैं हूं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव से पहले 'बेमिसाल बागपत' ऐप हुआ लॉन्च, जानिए मतदाताओं के लिए कैसे होगा खास

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

T20 World Cup चैंपियन टीम के लिए BCCI ने खोला खजाने का पिटारा, Jay Shah का Team India के लिए ऐलान
सत्र के बीच आखिर क्यों Rahul Gandhi और Sanjay Singh समेत सभी विपक्षी नेता करने लगा नारेबाजी
Weather Update: उत्तर भारत में अगले चार दिन भारी बारिश, इन राज्यों में येलो अलर्ट|Monsoon
Deputy Speaker की पोस्ट के लिए Mamata Banerjee ने सुझाया किसका नाम? Rajnath Singh को आया फोन!
कथावाचक Pradeep Mishra को नाक रगड़कर क्यों मांगनी पड़ी माफी? राधा रानी विवाद की पूरे देश में चर्चा