यूपी की राजनीति में बन सकता है नया गठजोड़, 'रावण' से मिले ओम प्रकाश राजभर

Published : Mar 02, 2020, 04:04 PM IST
यूपी की राजनीति में बन सकता है नया गठजोड़, 'रावण' से मिले ओम प्रकाश राजभर

सार

यूपी की राजनीति में नया सियासी गठजोड़ बनने की और अग्रसर है। सोमवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात से यूपी में नए सियासी समीकरण बनने के कयास लगाए जाने लगे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर ये मुलाकत काफी अहम मानी जा रही है

लखनऊ(Uttar Pradesh ). यूपी की राजनीति में नया सियासी गठजोड़ बनने की और अग्रसर है। सोमवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात से यूपी में नए सियासी समीकरण बनने के कयास लगाए जाने लगे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर ये मुलाकत काफी अहम मानी जा रही है। 

राजनैतिक जानकारों की माने तो दोनों की मुलाकात उत्तर प्रदेश में नए समीकरण को जन्म दे सकती है। सूत्रों की माने तो दोनों नेताओं के बीच 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।  सुभासपा की अगुआई में बनी भागीदारी संकल्प मोर्चा में भीम आर्मी शामिल हो सकती है। माना जा रहा है कि 2022 विधानसभा चुनाव के पहले पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों को एक करने की कोशिश इस मंच द्वारा की जा सकती है। 

बसपा के कई नेता रावण के साथ 
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण द्वारा नई राजनैतिक पार्टी बनाने की घोषणा के बाद कहीं ने कहीं बहुजन समाज पार्टी में सियासी हलचल शुरू हो गई है। जानकारों की माने तो बसपा के कई नेता चंद्रशेखर के सम्पर्क में हैं। ऐसे में भीम आर्मी द्वारा नए पार्टी के ऐलान के बाद बसपा के कई नेता नई पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हांलाकि नई पार्टी का औपचारिक ऐलान होली के बाद 15 मार्च को होगा। 

इन नेताओं ने ली भीम आर्मी की सदस्यता 
पार्टी के गठन के सिलसिले में रविवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण लखनऊ पहुंचे थे। डालीबाग के वीआईपी गेस्ट हाउस में चंद्रशेखर से कई लोगों ने मुलाकात की। इसमें बहुजन समाज पार्टी के कई पूर्व नेता भी शामिल थे। इस दौरान भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन चौरसिया, पूर्व बीएसपी नेता इजहारुल हक और अशोक चौधरी ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी का जनता दर्शन: धान खरीद केंद्रों पर सख्ती, फरियादियों के समाधान के दिए निर्देश
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर CM योगी की श्रद्धांजलि, बोले- 'वर्तमान भारत के शिल्पी थे लौहपुरुष'