बसपा-बीजेपी का मेल, यूपी में हो गया बड़ा खेल...राजभर ने बताया सपा के हारने का सबसे बड़ा कारण

राजभर ने यूपी चुनाव में सपा गठबंधन को मिली हार के पीछे बसपा को कारण बताया  हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की जाएगी। जो भी कमियां सामने आ रही हैं उन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा और बीजेपी का मेल हो गया, जिसके बाद यूपी में बड़ा खेल हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 5:11 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 12:02 PM IST

लखनऊ: यूपी चुनाव में सपा गठबंधन को मिली हार के बाद सुभासपा के अध्यक्ष का नया शिगूफा सामने आया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि पूर्वांचल में 122 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भाजपा कार्यालय में हुआ लेकिन उन्हें सिंबल बसपा का दिया गया। इसको लेकर उनका दावा है कि वह इसके सबूत भी दे सकते हैं। साफतौर पर बीते दिनों मायावती ने सपा को लेकर जो निशाना साधा था उसके बाद राजभर के इस बयान को उसका पलटवार माना जा रहा है। 

ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि पूर्वांचल की जिन 122 सीटों का वह जिक्र कर रहे हैं उन पर प्रत्याशियों के नामों को भाजपा कार्यालय में फाइनल किया गया। इसके बाद उन्हें बसपा के टिकट पर चुनाव लड़वाया गया। कहीं न कहीं राजभर इस बयान से सपा को मिली हार के पीछे बसपा को कारण बता रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की जाएगी। जो भी कमियां सामने आ रही हैं उन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा और बीजेपी का मेल हो गया, जिसके बाद यूपी में बड़ा खेल हो गया। 

राजभर के इस बयान के बाद सियासी पारा और भी गरम होने की उम्मीद है। जाहिरतौर पर बसपा सुप्रीमो बीते दिनों सपा पर हमलावर हो चुकी हैं और उस दौरान उन्होंने बसपा को बीजेपी की बी टीम बताने पर भी निशाना साधा था। जिसके बाद राजभर का यह बयान कहीं न कहीं माहौल को और गर्म करेगा। 

राजभर ने किया था दावा जहां चला बुलडोजर वहां हम जीते 
ज्ञात हो कि बीते दिनों ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि था कि लोग बड़ा बुल्डोजर-बुल्डोजर चिल्ला रहे हैं। जहां-जहां चला (बुल्डोजर) वहां जनता पर कोई असर नहीं हुआ। मऊ में चला, गाजीपुर में चला, आजमगढ़ में चला, रामपुर चला, हम वहां सारी सीटें जीत गए। 

राजभर ने बुल्डोजर को लेकर BJP पर कसा तंजा, कहा- जहां-जहां चला, वहां हम जीते

Share this article
click me!