ओम प्रकाश राजभर के सपा कार्यालय में आने पर लगा बैन! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह पोस्टर

Published : Dec 27, 2022, 12:01 PM ISTUpdated : Dec 27, 2022, 01:02 PM IST
ओम प्रकाश राजभर के सपा कार्यालय में आने पर लगा बैन! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह पोस्टर

सार

सपा कार्यालय लखनऊ के बाहर ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि ओम प्रकाश राजभर का समाजवादी पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में ओपी राजभर के सपा कार्यालय में आने पर बैन की बात लिखी गई है। सपा नेता के द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर लगवाई गई यह होर्डिंग चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। 

सपा युवजन सभा की ओर से लगाई गई होर्डिंग
पार्टी कार्यालय के बाहर लगी इस होर्डिंग पर आशुतोष सिंह पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा का नाम लिखा हुआ है। होर्डिंग पर ऊपर की ओर ओम प्रकाश राजभर की फोटो के साथ लिखा गया है कि, 'ओम प्रकाश राजभर जी का समाजवादी पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है।' मंगलवार सुबह लोगों ने यह होर्डिंग पार्टी कार्यालय के बाहर सड़क पर लगी देखी। माना जा रहा है कि राजभर के द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी के चलते ही पार्टी के नेता ने नाराज होकर यह होर्डिंग लगवाई है। वहीं दूसरी ओर इस होर्डिंग को लेकर पार्टी कार्यालय की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया जा रहा है। 

राजभर लगातार साध रहे हैं अखिलेश यादव पर निशाना
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव सुभासपा ने सपा के साथ ही लड़ा था। चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने खूब प्रचार किया। हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को जीत न मिलने के बाद उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। वह खुले मंच और मीडिया के सामने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी के चलते पार्टी के नेता ने नाराज होकर ऐसी होर्डिंग लगाई है। यह होर्डिंग राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद बीजेपी के नेताओं की ओर से भी सपा पर निशाना साधा जा रहा है। लोग इस पोस्टर को राजनीतिक स्टंटबाजी भी बता रहे हैं। 

हत्या या आत्महत्या: प्रतापगढ़ में एक ही डाली से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, ग्रामीणों की बात से पुलिस हैरान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन क्लीन UP: 282 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों से प्लास्टिक मुक्त होगा उत्तर प्रदेश
योगी सरकार का हरित परिवहन की ओर मजबूत कदम, UP बना इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग का बड़ा केंद्र