यूपी में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर ओमिक्रोन ने लगाया ग्रहण, CM योगी ने अफसरों को जारी किए निर्देश

सीएम योगी ने आगामी क्रिसमस व नववर्ष पर भी नियंत्रण बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संक्रमण को मात देने के लिए सजगता के साथ सतर्कता जरूरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सभी सीमाओं पर सुरक्षा और सतर्कता के दायरे को बढ़ाते हुए प्रदेश में आने वाले हर यात्री की जांच पर जोर दिया जा रहा है।

लखनऊ: देश में कोरोना (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार (UP Government)  पूरी तरह सतर्क हो गयी है। लिहाजा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने ओमिक्रोन पर नियंत्रण रखने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने आगामी क्रिसमस (Christmas) व नववर्ष (New Year) पर भी नियंत्रण बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। 

सभी विभागीय अफसरों को जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस और नव वर्ष के जश्न के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संक्रमण को मात देने के लिए सजगता के साथ सतर्कता जरूरी है। ऐसे में जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी सार्वजनिक स्थान जैसे शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, होटल, कैफे व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अधिक सतर्कता बरतें। क्रिसमस और नव वर्ष के जश्न में आयोजित होने वाली पार्टियों में कोविड प्रोटोकाल, फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होगा। प्रदेश में कोरोना के डेल्टा व ओमिक्रान वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए सभी डीएम को अलर्ट जारी किया जा चुका है।

Latest Videos

प्रदेश में दाखिल होने वाले सभी यात्रियों की हो रही जांच
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सभी सीमाओं पर सुरक्षा और सतर्कता के दायरे को बढ़ाते हुए प्रदेश में आने वाले हर यात्री की जांच पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश के हर निवासी को नए वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में नई गाइडलाइन के तहत सभी इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिखाई जा रही तेजी
कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के खिलाफ टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है। ऐसे में प्रदेश सरकार सभी वांछित को जल्द से जल्द टीका कवच देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए यूपी में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है। प्रदेश सरकार के प्रयासों के सफल परिणाम देखने को मिल रहे हैं। दूसरों प्रदेशों की तुलना में अब तक 19 करोड़ से अधिक टीकाकरण कर उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टीकाकरण करने में देश में पहले पायदान पर है। उत्तर प्रदेश में 19 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं तेलागंना में चार करोड़ से अधिक, राजस्थान में सात करोड़ से अधिक, महाराष्ट्र में 12 करोड़ से अधिक, असम में तीन करोड़ से अधिक और दिल्ली में दो करोड़ से अधिक ही टीकाकरण हो पाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News