Omicron ने उत्तर प्रदेश में दी दस्तक, महाराष्ट्र से गाजियाबाद लौटे दो लोग निकले पॉजिटिव

ओमिक्रॉन ने उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र से गाजियाबाद लौटे दो लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

लखनऊ। कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र से गाजियाबाद लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों के सैंपल की जांच कराई गई तो उनके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। 

बता दें कि ओमिक्रॉन देश में धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। शुक्रवार को इसके 26 नए मामले सामने आए। भारत में ओमिक्रॉन अबतक 12 राज्यों में फैल चुका है। देश में ओमिक्रॉन की चपेट में आए लोगों की संख्या 113 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। 

Latest Videos

महाराष्ट्र में Omicron के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 40  है। वहीं, दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 22 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंका जताई है कि जिस तरह दिल्ली में ओमिक्रॉन का आंकड़ा बढ़ रहा है यह जल्दी ही महाराष्ट्र के करीब पहुंच सकता है। 

डेल्टा वेरिएंट से आगे निकल जाएगा ओमिक्रॉन
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि आशंका है कि जहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन होता है, वहां ओमिक्रॉन संक्रमण डेल्टा वेरिएंट से आगे निकल जाएगा। ओमिक्रॉन जिस तेजी से फैल रहा है, हमें गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। इसके अलावा सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर आयोजित करने से बचना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि केरल में ऐसे 9 जिले, मिजोरम में 5, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक जिले ऐसे हैं, जहां हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत तक पहुंच रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार को एक ही दिन में 12 मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई। इसके बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई है।

 

ये भी पढ़ें

देश के 11 राज्यों में ओमीक्रोन के 101 मरीज, सरकार ने कहा- सामूहिक आयोजन और नए साल के जश्न में भीड़ न जुटाए

Covovax को WHO ने दी इमरजेंसी अप्रूवल, कोरोना से लड़ाई में भारतीय वैक्सीन से गरीब देशों को होगा फायदा

Christmas और New Year party पर Omicron की है नजर, ICMR के ये 3 सुझाव संक्रमण से आपको बचाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी