4 जनवरी को पूरे प्रदेश में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया ऐलान, जानिए क्या है मामला

 उत्तर प्रदेश के लाखों गरीबों को सहारा जैसी कंपनियों द्वारा लूटे जाने और योगी सरकार के इस चुप्पी साधने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गहरी चिंता जताते हुए आंदोलन का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए सपा और बसपा जैसे विपक्षी दलों से भी इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लाखों गरीबों को सहारा (Sahara company) जैसी कंपनियों द्वारा लूटे जाने और योगी सरकार के इस चुप्पी साधने को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने गहरी चिंता जताते हुए आंदोलन का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (ajay kumar lallu) ने आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए सपा और बसपा जैसे विपक्षी दलों से भी इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गरीबों से लगातार हो रही इस लूट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 4 जनवरी को प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सहारा इंडिया ग्रुप में छोटे-छोटे दुकानदार, रेहड़ी, ठेला-पटरी चलाने वाले गरीब, मध्यमवर्गीय मजदूर, महिलाएं, घरेलू काम करने वाली महिलाओं ने किस्तों में 10 रुपये से लेकर सैकड़ों रुपये तक का आरडी खाता खुलवाया था। साथ ही कई सारे लोगों ने फिक्स डिपॉजिट भी किया लेकिन मगर मियाद पूरी होने के बावजूद उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। इन गरीबों ने अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व घर परिवार में किसी भी छोटे-बड़े काम के लिए पैसा जमा किया था लेकिन अब वे सब लुटे हुए महसूस कर रहे हैं। इन कम्पनियों में बड़ी संख्या में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लोगों के पैसे फंसे हुए हैं।  

Latest Videos

यूपी सरकार के साथ सहारा में पैसा जमा कराने वालों का कोई डेटा नहीं: प्रदेश अध्यक्ष
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई डाटा या सूची नहीं है, जिससे यह पता चल पाये कि प्रदेश के कितने लोगों का कितना पैसा फंसा है। प्रदेश का ऐसा कोई जिला, कस्बा, गांव अछूता नहीं है, जहाँ ग़रीब और सामान्य लोगों का पैसा सहारा में न फँसा हो। गरीब लोग रोज बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं, मियादें पूरी हो गई हैं पर पैसा नहीं मिला है। इंसेंटिव के चक्कर में जिन जमाकर्ताओं ने लोगों से पैसा जमा कराया, उनके साथ मार-पीट की घटनाएं हो रही है। तमाम जमाकर्ता घर छोड़कर भाग गए, कितनों ने आत्महत्या भी कर ली है। आखिर योगी सरकार गरीबों को उनका पैसा वापस दिलाने के लिए क्या कर रही है ? सपा-बसपा भी इस मसले पर अपना स्टैंड क्लियर करे।

प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि सहारा ग्रुप की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉर्पोरेशन (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SHICL) के जरिये 2.25 करोड़ निवेशकों से करीब 24 हजार करोड़ रुपये जुटाये। इसके बाद इन पैसों का कैसे और कहाँ इस्तेमाल किया गया, इसका कोई रिकार्ड नहीं है। जब सेबी ने जांच शुरू की तो पता चला कि कई निवेशक फर्जी थे। बाकी कंपनी का दूर-दूर तक पता नहीं था। इन दो कंपनियों के अलावा तमाम कंपनियों में गरीबों का पैसा आर.डी और एफडी के रूप में जमा कराया गया जिन पर किसी तरह का अदालती मामला नहीं है। आखिर इन कंपनियों से ग़रीबों को पैसा वापस क्यों नहीं मिल रहा है। योगी सरकार पैसा वसूलकर गरीबों को क्यों नहीं दे रही है। ग़रीबों का पैसा हड़पने वाली कंपनियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में किस तरह की बाधा है?
 
उन्होंने कहा कि गरीब व सामान्य स्तर के लोगों ने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी कमाई सहारा में जमा कराया, निश्चित मियाद पूरा होने के बाद भी सालों से उनका पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है। फ़िक्स डिपॉजिट व सामान्य खातों में जमा कराये गये पैसों के लिये लोग चार पाँच सालों से सहारा के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है, सहारा के ब्रांच जाने पर वहाँ मौजूद लोग 'पैसा मिल जायेगा' कह कर टाल देते हैं।पिछली सरकारों ने ऐसे लोगो की कोई सुधि नहीं ली। जिनके पैसे सहारा में फँसे हैं, उन्हें ज़रूरत के समय तो पैसा नही ही मिल पया, आगे भी मिलने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है।

4 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को न्याय दिलाये जाने एवं सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य के साथ ही सरकार द्वारा इन कम्पनियों में जिन निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है उन्हें सूचीबद्ध कर वापस दिलाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी दिनांक 04-01-2022 को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन करेगी। पैसे वापस न होने पर कांग्रेस पार्टी गांव, कस्बों से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेगी।

अमेठी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक, हुआ जमकर हंगामा

लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी में शुरू हुई सियासत, मिलने जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी