पुलवामा हमले की तर्ज पर बच्चों सहित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पत्र में लिखी है ये बातें

पत्र लिखा था की ध्यान से सुनो तुम्हारे स्कूल और घर पर बम है, जिसका रिमोट मेरे पास है। ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करना वरना अंजाम बुरा होगा।

Ankur Shukla | Published : Feb 17, 2020 5:27 AM IST

बरेली (Uttar Pradesh) । पुलवामा हमले की तर्ज पर बच्चों समेत मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन दहशत में है। वहीं, पुलिस ने कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पत्र में लिखी है ये बातें
कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा स्थित मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार को रविवार रात उनके घर के दरवाजे पर एक पत्र मिला। जिस पर लिखा था की ध्यान से सुनो तुम्हारे स्कूल और घर पर बम है, जिसका रिमोट मेरे पास है। ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करना वरना अंजाम बुरा होगा।

सहारनपुर से पहुंचा बम निरोधक दस्ता
स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार ने घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। रात में ही सूचना दी गई तो जांच के लिए सहारनपुर से बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया। इस दस्ते ने डॉग स्कवॉड के साथ स्कूल और प्रबंधक के घर के हर कोने की सघन जांच की। इस जांच में भी सब कुछ ठीक पाया गया तो पुलिस ने राहत की सांस ली। 

अब ये जताई जा रही संभावना
प्रबंधक ने बताया कि संभवत: किसी ने उन्हें डराने के लिए शरारत की थी। बहरहाल धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पत्र देखकर ऐसा लगता है की कही ये किसी छात्र की शरारत तो नहीं।

Share this article
click me!