ईद के मौके पर राममंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास ने मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को लगाया गले

अयोध्या में एक बार फिर से ईद के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। यहां रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को गले लगाया। 

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
ईद के मौके पर एक बार फिर अयोध्या में हिंदू- मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मुस्लिम पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी के आवास पर जा कर ईद की बधाई दी और गले लगाया। इकबाल अंसारी ने भी रामलला के प्रधान पुजारी को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं और बधाई दी। रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि ईद की बधाई देने इक़बाल भाई के घर आया हूं। ईद का त्यौहार सभी के लिए कल्याणकारी, हितकारी और शुभकारी हो रामलला से यही प्रार्थना करता हूं। 

उन्होंने कहा अयोध्या से भाईचारे का संदेश पूरे विश्व और देश में जाना चाहिए। इस पल से गदगद इकबाल अंसारी ने कहा ईद के मौके पर राम लला के पुजारी का आशीर्वाद मिला इससे बढ़कर और कोई बधाई हो ही नही सकती। उन्होंने कहा अयोध्या हिन्दू - मुस्लिम दोनों की है।यहां सभी धर्मों के देवी- देवता विराजमान है। सभी लोग एक दूसरे के तीज- त्यौहार में शरीख होकर बधाइयां लेते और देते हैं।

Latest Videos

जनपद में 156 ईदगाह और 153 मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज
अयोध्या में 156 ईदगाह और 153 मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दी। लोगों ने कहा कि देश में शांति और अमन- चैन कायम रहे सभी लोग रोग मुक्त रहें यही दुआ की गई है। इकबाल अंसारी ने कहा मुस्लिमों के लिए ईद का मुख्य पर्व होता है। सामूहिक रूप से गरीब और अमीर एक साथ मिलकर नमाज को पढ़ते हैं। उन्होंने कहा इस्लाम कहता है देश तरक्की करें और किसी प्रकार का आपस।मे कोई भी विवाद  ना हो  सभी लोग सेहतमंद हो। इस बात को लेकर सभी लोग अल्लाह से दुआ मांगते हैं।

ईद -उल -फितर एक्टिव मोड में रहा जिला प्रशासन
जिले के मस्जिदों और ईदगाह पर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में रहा। जिलाधिकारी नीतीश कुमार एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने जगह-जगह जाकर लोगों को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर और विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को विश्वास का वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया।

शिवपाल यादव ने दी ईद की मुबारकबाद, लिखा-हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदता चला गया

मीठी ईद पर अब्दुल्ला के कड़वे बोल आए सामने, ट्वीट में बिना नाम लिए आखिर किस पर साधा निशाना?

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह