सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, अखिलेश ने लिखा- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं

Published : May 20, 2022, 11:01 AM ISTUpdated : May 20, 2022, 11:12 AM IST
सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, अखिलेश ने लिखा- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं

सार

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की रिहाई सीतापुर जेल से हो गई है। इस बीच अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि जल्द ही आजम सभी झूठे मुकदमों से बाइज्जत बरी होंगे।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। आजम की रिहाई के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव समेत कई दिग्गज नेता वहां मौजूद रहें। वहीं आजम की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आजम खान को रिहा किए जाने के बाद उनका स्वागत किया है। 

 

'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पहले तो आजम खान का स्वागत किया है। इसके बाद उन्होंने लिखा कि झूठ के लम्हे होते हैं सदियां नहीं। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!'

रामपुर में दिखा जश्न सा माहौल 
आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद सीधे रामपुर पहुंचे। इतने लंबे अंतराल के बाद आजम खान जब रामपुर पहुंचे तो वहां जश्न का माहौल दिखा। आजम खान से मिलने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां पर नजर आई। आजम से मिलने के लिए कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कई नेता भी पहुंचे थे। सभी से आजम खान ने मुलाकात की। इस बीच आजम खान भावुक भी नजर आएं। 

सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा विधायक आजम खान, शिवपाल यादव समेत अन्य दिग्गज रहे मौजूद

बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द