सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, अखिलेश ने लिखा- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की रिहाई सीतापुर जेल से हो गई है। इस बीच अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि जल्द ही आजम सभी झूठे मुकदमों से बाइज्जत बरी होंगे।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। आजम की रिहाई के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव समेत कई दिग्गज नेता वहां मौजूद रहें। वहीं आजम की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आजम खान को रिहा किए जाने के बाद उनका स्वागत किया है। 

 

'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पहले तो आजम खान का स्वागत किया है। इसके बाद उन्होंने लिखा कि झूठ के लम्हे होते हैं सदियां नहीं। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!'

रामपुर में दिखा जश्न सा माहौल 
आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद सीधे रामपुर पहुंचे। इतने लंबे अंतराल के बाद आजम खान जब रामपुर पहुंचे तो वहां जश्न का माहौल दिखा। आजम खान से मिलने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां पर नजर आई। आजम से मिलने के लिए कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कई नेता भी पहुंचे थे। सभी से आजम खान ने मुलाकात की। इस बीच आजम खान भावुक भी नजर आएं। 

सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा विधायक आजम खान, शिवपाल यादव समेत अन्य दिग्गज रहे मौजूद

बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस