पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने पर एक शख्स गिरफ्तार, ADG ने कहा देश विरोधी काम के लिए किसी को स्वतंत्रता नहीं

यूपी के मेरठ में पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया, मवाना क्षेत्र से पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तारियां की जाएंगी। किसी भी शख्स को राष्ट्र-विरोधी कार्य करने की स्वतंत्रता नहीं दी जाएगी।

मेरठ (Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया, मवाना क्षेत्र से पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तारियां की जाएंगी। किसी भी शख्स को राष्ट्र-विरोधी कार्य करने की स्वतंत्रता नहीं दी जाएगी। 

एसपी ने कुछ दिन पहले दी थी पाकिस्तान जाने की नसीहत
कुछ दिन पहले मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एसपी प्रदर्शनकारियों को धमकाते हुए पाकिस्तान जाने की सलाह देते सुनाई दे रहे थे। जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को मेरठ में भी कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी एसपी अखिलेश सिंह फोर्स के साथ भीड़ को काबू करने निसाड़ी गेट पहुंचते हैं। वीडियो में एसपी लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं... उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं। एक सेकेंड में फ्यूचर काला हो जाएगा। देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया। खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का। बताओ #####..। सबकी फोटो ले लिया हूं, बताऊंगा इनको। लोगों की पहचान हो गई है। गली में कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे।

Latest Videos

एसपी ने दी थी ये सफाई  
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी अखिलेश ने सफाई देते हुए कहा, लिसाड़ी गेट इलाके में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तब उनसे कहा गया था कि अगर पाकिस्तान पसंद है तो वहां चले जाएं। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की पहचान की जा रही है। वहां 18 से 22 साल के लड़के मौजूद थे। हमें सूचना मिली थी कि एक गली में कुछ लड़के उत्पात करने की फिराक में हैं। जब हम मौके पर पहुंचे तो कुछ लड़के नारे लगा गली में दौड़े। बवाल की आशंका से हम भी दौड़े और कहा कि अगर तुम्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है तो वहीं चले जाओ।

हिंसा में सबसे ज्यादा मेरठ में गई जानें
बता दें, यूपी में हुई हिंसा में कुल 21 लोगों की मौत हुई। जिसमें सबसे ज्यादा मेरठ में 6 लोगों की मौत हुई। मेरठ प्रशासन ने 148 लोगों को नोटिस जारी किया है। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि, 517 शस्त्र लाइसेंस धारकों और पुलिस द्वारा अभियुक्त बनाए गए 148 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। नवीनीकरण के लिए लंबित इन 517 में से 400 शस्त्र लाइसेंसों को फिलहाल रोक दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह