प्रयागराज में कैश वैन से एक करोड़ साठ लाख चोरी, खिड़की से निकाल ले गए रूपयों से भरा बॉक्स

यूपी के प्रयागराज में रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कैश वैन से रूपयों से भरा बॉक्स चोर उठा ले गए। बॉक्स में 1 करोड़ साठ लाख रुपये थे। यह कैश बैंक के एटीएम में पैसा डालने वाली एक कंपनी का था। इतनी बड़ी चोरी की सूचना जब पुलिस को हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में भारी पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी पड़ताल करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। 

प्रयागराज(UTTAR PRADESH ). यूपी के प्रयागराज में रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कैश वैन से रूपयों से भरा बॉक्स चोर उठा ले गए। बॉक्स में 1 करोड़ साठ लाख रुपये थे। यह कैश बैंक के एटीएम में पैसा डालने वाली एक कंपनी का था। इतनी बड़ी चोरी की सूचना जब पुलिस को हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में भारी पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी पड़ताल करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। कैश वैन के साथ रहे कम्पनी के कर्मचारियों एजेंसी कर्मी पूरी घटना की जानकारी नहीं दे पाए। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दो गार्ड समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, एसआईएस प्रोसीजर कैश मैनेजमेंट कंपनी एटीएम में कैश डालने का काम करती है। गुरुवार शाम कंपनी के तीन कर्मचारी कस्टोडियन बलराम चौधरी, गनमैन अजय दुबे व ड्राइवर राजकुमार रुपए लेकर  एटीएम में कैश डालने निकले थे। देर शाम वैन सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक एटीएम में पैसा डालने के लिए पहुंची तो कर्मचारियों ने देखा कि कैश बॉक्स ही गाड़ी से गायब था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। 

Latest Videos

वैन का दरवाजा बंद लेकिन खिड़की थी खुली 
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वैन का दरवाजा बंद था जबकि कर्मचारियों ने लापरवाही में खिड़की बंद नहीं की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी खिड़की से रूपयों से भरा बॉक्स गायब किया गया है। हांलाकि पुलिस मामला संदिग्ध मान कर चल रही है। क्योकि पूंछताछ में कंपनी के कर्मचारियों ने साफ़-साफ कोई भी उत्तर नहीं दिया। 

 मामले के छानबीन में लगी है पुलिस 
मामले को लेकर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना के जल्द खुलासे लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि वैन का गेट लॉक था, जबकि खिड़की खुली हुई थी। ऐसे में खिड़की से कैश बॉक्स चोरी होने की आशंका की। पुलिस टीमें मामले के खुलासे में लगी हुई हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live