गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने पीएसी गाड़ी में मारी टक्कर, एक जवान की मौत-4 की हालत गंभीर

Published : Jan 29, 2020, 01:22 PM ISTUpdated : Jan 29, 2020, 02:07 PM IST
गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने पीएसी गाड़ी में मारी टक्कर, एक जवान की मौत-4 की हालत गंभीर

सार

यूपी के चंदौली में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक पीएसी जवान की मौत हो गई। जबकि 7 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुतबिक, रामनगर-सी कंपनी के पीएसी जवान चंदौली कचेहरी ड्यूटी जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया। घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

चंदौली (Uttar Pradesh). यूपी के चंदौली में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक पीएसी जवान की मौत हो गई। जबकि 7 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुतबिक, रामनगर-सी कंपनी के पीएसी जवान चंदौली कचेहरी ड्यूटी जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया। घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

उल्टे दिशा से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर 
हादसा सदर कोतवाली इलाके के फटिया गांव के पास हुआ। नवीन कृषि मंडी से पीएसी के 8 जवान ट्रक पर सवार होकर कचेहरी ड्यूटी जा रहे थे। फटिया गांव के पास रूट डायवर्जन पर उल्टे दिशा में दो ट्रक रोड पार कर रहे थे। तभी अचानक पीएसी के ट्रक से टक्कर हो गई। ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गाजीपुर जिले के अमरुपुर गांव के रहने वाले मदनराम को मृत घोषित कर दिया। 

जिला जज और एसपी ने अस्पताल पहुंचा जाना जवानों का हाल
चार जवानों को वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इससे पहले जिला जज गौरव श्रीवास्तव और एसपी हेमंत कुटियाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। हादसे के बाद हाईवे से मलबे को हटाया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज
विधानसभा सत्र से पहले CM योगी का सपा पर निशाना, माफिया और कोडीन मामले पर बड़ा बयान