
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में सोमवार की रात एक ऐसी वारदात हुई जिससे सबकी रूह कांप जाएगी। प्यार में कोई किसी की जान ले सकता है किसी ने भी नहीं सोचा होगा। लेकिन आपको बता दे कि सोमवार की रात हुई इस वारदात में कुछ ऐसा ही हुआ। एकतरफा प्यार के चलते सिरफिरे आशिक ने ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज को अंजाम दिया। सिरफिरे आशिक ने जिले के खोराबार के रायगंज में रात को पति-पत्नी व बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। तीनों रात में पैदल ही मटकोड़वा के कार्यक्रम में जा रहे थे।
वहीं पुलिस की मुस्तैदी से हत्यारोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज इलाके का है, जहां ट्रिपल मर्डर की वारदात की सूचना पर एडीजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए शव को फौरन मेडिकल कॉलेज भेजा। साथ ही एहतियातन गांव में भारी फोर्स की तैनाती की गई।
मौके पर पुहंची पुलिस व फोरेंसिक टीम
एक तरफा सिरफिरे आशिक के हत्या किए जाने का दावा करते हुए पुलिस ने आलोक पासवान नामक युवक को हिरासत में लिया है। इस घटना की जानकारी होते ही एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, डीआइजी जे.रविन्दर गौड व आसपास के थानो की फोर्स, डॉग व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस वारदात के बाद से गांव के लोगों में भी आक्रोश है कि एक ही परिवार के तीन लोगों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया। एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
मृतकों को इस तरह से उतारा मौत के घाट
जिले के खोराबार थाना क्षेत्र में रायगंज गांव के निवासी 45 वर्षीय गामा निषाद विदेश में रहते थे। दो महीने पहले घर आए और गांव से एक किलोमीटर दूर बंगला चौराहे पर अपना मकान बनवाया है जो पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। जबकि गामा के छोटे भाई रामा निषाद रायगंज में ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि रामा निषाद की बड़ी बेटी की शादी है, सोमवार को परिवार में मटकोड़वा की रस्म होनी थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने गामा अपनी पत्नी संजू और बेटी प्रीती के साथ करीब नौ बजे पैदल ही जा रहे थे।
घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावर आलोक ने पूरे परिवार को घेर लिया। गामा निषाद कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही आरोपी आलोक ने प्रीती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहीं बेटी को बचाने गए माता-पिता के ऊपर भी सिरफिरे आशिक ने हमला कर दिया। धारदार हथियार से घायल हुए तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
छोटा बेटा अकेले होने की वचह से बचा
इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो हई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने शव को देखकर शोर मचाया जिसके बाद गामा के परिवार को जानकारी हुई। गामा निषाद तीनों भाइयों में सबसे बड़े थे। उनसे छोटे दो भाई है रामा और सरविंद। अन्य दोनों भाई अपने पुश्तैनी मकान में ही रहते हैं। गामा निषाद के तीन बच्चे थे, सबसे बड़ा सुग्रीव है जो बाहर रहता है। दूसरे नंबर पर बेटी प्रीती थी और छोटा बेटा अच्छेलाल है जो दूसरे रास्ते से अकेले ही कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था जिसकी वजह से उसकी जान बच गई।
कुछ ही देर में आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस घटना की सूचना पर एसएसपी डॉ विपिन टांडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैन्ट श्यामदेव मौके पर पहुंचे, जहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसएसपी ने घटना का पर्दाफाश के लिए चार टीम गठित कर दी लेकिन थोड़ी ही देर में आलोक धारदार हथियार के साथ पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी आलोक पासवान पड़ोस के जिले संतकबीर नगर का रहने वाला है और खोराबार में अपने मामा महेंद्र पासवान के घर रहता था।
एसएसपी- एक तरफा प्यार के चलते हुई वारदात
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि यह वारदात एक तरफ प्यार के कारण हुई है। आरोपित आलोक पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने पूछताछ में बताया कि प्रीति से एकतरफा प्यार करता था। लेकिन प्रीति उसकी उपेक्षा करती थी जिसकी वजह से उसने गुस्से में आकर पूरे परिवार की हत्या कर दी।
दरवाजे पर पहुंच बधाई गाने वाले किन्नर अब आपसे वसूलेंगे गृहकर, नगर निगम कर रहा है तैयारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।