80 रुपए किलो तक पहुंचा प्याज, योगी के मंत्री ने कहा-कुछ दिन प्याज कम खाओ

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर योगी के मंत्री ने लोगों को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा, बारिश की वजह से फसल खराब हुई, जिस वजह से प्याज महंगी हो गई। वैसे भी एक परिवार में 50 से 100 ग्राम प्याज से ज्यादा का छौंक नहीं लगता।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2019 2:03 PM IST

हरदोई (Uttar Pradesh). प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर योगी के मंत्री ने लोगों को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा, बारिश की वजह से फसल खराब हुई, जिस वजह से प्याज महंगी हो गई। वैसे भी एक परिवार में 50 से 100 ग्राम प्याज से ज्यादा का छौंक नहीं लगता। मैं तो कहूंगा कुछ दिन प्याज कम खाया जाए। बता दें, यूपी में प्याज के दाम 60 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। 

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री
यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग रविवार को हरदोई के जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने प्याज के दामों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, मेरा तो मानना है कि लोगों को कुछ दिन प्याज कम ही खानी चाहिए। 

Latest Videos

शौचालय में गंदगी और बेड पर फटी चादर देख लगाई फटकार
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अतुल गर्ग ने यहां भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानते हुए उन्हें फल बांटे। शौचालय में गंदगी, बेड पर फटी चादर मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी ली। मंत्री के आधा घंटे के निरीक्षण के दौरान जिले के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का पसीना छूटता दिखा। गर्ग ने कहा, जो भी खामियां पाई गई हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है। मामले में कार्यवाई की जायेगी।

योगी ने कहा- कालाबाजारी पर रखो नजर
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ तीन घंटे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग की। जिसमें उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते प्याज और सब्जियों की आपूर्ति कम हो रही है। ऐसे में कालाबाजारी पर ध्यान रखा जाए। खाद्य सामाग्रियों समेत सब्जियों की उपलब्धता को सुनिश्चित करवाने के लिए मंडी समितियों का सहयोग लिया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन