माघ मेला क्षेत्र में ही जान सकेंगे ट्रेनों की लोकेशन, सीएम ने दिलाया यह भरोसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि माघ मेले में भी साधु-संतों और श्रद्धालुओं को कुंभ मेले की तरह की पर्याप्त सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही श्रद्धालुओं और साधु-संतों को निर्मल तथा अविरल गंगाजल मिलेगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 8:28 AM IST / Updated: Dec 28 2019, 02:04 PM IST

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। माघ मेला की तैयारी जोरों पर है। इस बार मेला क्षेत्र में ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी आसानी से मिल सकेगी, क्योंकि इसके लिए रेलवे की ओर से एलईडी स्कीन लगाई जा रही है, जिसके माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान आदि की जानकारी दी जाएगी। वहीं,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि माघ मेले में भी साधु-संतों और श्रद्धालुओं को कुंभ मेले की तरह की पर्याप्त सुविधाएं दी जाएंगी।

मेला कंट्रोल रूम में लगी 12 एलईडी स्कीन
मेला कंट्रोल रूम में 12 एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इस स्क्रीन के माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान आदि की जानकारी दी जाएगी। इसमें जंक्शन, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन की वीडियो फुटेज लाइव देखी जा सकेगी। 

डीआरएम ने लिया तैयारियों का जायजा
डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ ने एक दिन पहले माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। रेलवे की ओर से बनाए गए शिविर का निरीक्षण किया। डीआरएम को बताया गया कि इस शिविर में रेलवे की ओर से एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है।

सीएम ने दिलाया यह भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि माघ मेले में भी साधु-संतों और श्रद्धालुओं को कुंभ मेले की तरह की पर्याप्त सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही श्रद्धालुओं और साधु-संतों को निर्मल तथा अविरल गंगाजल मिलेगा। महंत नरेंद्र गिरि ने मठ बाघंबरी गद्दी में पहली फरवरी को आयोजित अचला सप्तमी समारोह में आने के लिए मुख्यमंत्री को न्योता दिया।
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा