सपा गठबंधन को लेकर ओपी राजभर ने किया बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़  और रामपुर उपचुनाव के बाद लोकसभा चुनाव 2024  की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं ओरी राजभर एक बार फिर से मुखर होते हुए नज़र आ रहे है और उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2022 7:43 AM IST

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणाम के बाद से अब लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने अब 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है।  इस क्रम में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान कर दिया है।  सुभासपा प्रमुख ने आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही है।

पांच सीटों पर राजभर लडेंगे लोकसभा चुनाव
ओपी राजभर ने कहा कि 'हम पांच सीटों पर राज्य में चुनाव लड़ेंगे। सुभासपा 2024 के चुनाव में घोसी, लालगंज, अंबेडकरनगर, सलेमपुर और आंवला सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी।  वहीं जब उनसे पूछा गया कि वे शिवपाल सिंह यादव का भविष्य कैसा देखते हैं।  इसपर सुभासपा प्रमुख ने कहा कि उनका भविष्य अच्छा है। हालांकि हम ज्योतिष थोड़े हैं।'

गठबंधन को लेकर राजभर ने दिया जवाब
वहीं जब राजभर से पूछा गया कि क्या वे समाजवादी पार्टी से गठबंधन बनाए रखेंगे। इसपर ओपी राजभर ने कहा कि 'कहां जाएंगे, आप लोग ही बताएं, आप लोग सवाल करते हैं, आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में भी यही सवाल पूछा था। वे कहां लड़े, तब भी चाचा भतीजा एक हो गए। वहीं बीते दिनों हल्ला हुआ कि आजम खान और शिवपाल अलग हो रहे हैं, लेकिन राज्यसभा के चुनाव में सभी एक हो गए, एमएलसी चुनाव में भी सब एक हो गए थे, ये अलग होने की चर्चा ऐसे ही चलती है लेकिन जब समय आता है तो सब एक हो जाते हैं।

निरहुआ की जीत पर बोले राजभर
निरहुआ की जीत पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जो वादा निरहुआ ने किया है,वो उसी को पूरा करे। अगर सदन में गया है तो हम कहेंगे कि वहां जाकर जो 27 फीसदी आरक्षण पिछड़ों और 22.5 फीसदी आरक्षण दलितों का है वो कब तक पूरा होगा ये बात जरा पीएम से पूछ लेंगे। आपके पास खड़ा होकर पूछने का पावर है।"

जेल में बंद युवक का दारोगा भर्ती में हो गया चयन, मामला वायरल होने के बाद सूची से नाम हटाया गया
 बलरामपुर: नेपाल से शॉपिंग करने आईं दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!