यूपी बजट: योगी सरकार ने खोला खजाना, गांवों में ओपन जिम..छात्रों को टैबलेट, जानिए बजट से जुडी 10 बड़ी बातें

Published : Feb 22, 2021, 12:44 PM ISTUpdated : Feb 22, 2021, 04:34 PM IST
यूपी बजट: योगी सरकार ने खोला खजाना, गांवों में ओपन जिम..छात्रों को टैबलेट, जानिए बजट से जुडी 10 बड़ी बातें

सार

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि किसान किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से आत्म निर्भर कृषक समन्वित विकास योजना संचालित की जाएगी। इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी सरकार ने सोमवार को पेपरलेस बजट पेश किया। साथ ही ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य भी बनने का रिकार्ड बनाया। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बार कार्यकाल का यह आखिरी बजट था, जिसे राजनीतिक के जानकार चुनावी बजट भी मान रहे हैं। ऐसे में हम आपको बजट से जुड़ी 10 बड़ी बातें बता रहे हैं। 

1- किसानों की आय दो गुना करने का लक्ष्य
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि किसान किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से आत्म निर्भर कृषक समन्वित विकास योजना संचालित की जाएगी। इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित।

2-किसानों को मिलेगा सस्ता लोन
बजट में किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ रुपए, मुफ्त पानी देने के लिए 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। किसानों की आय बढ़ाने पर भी योगी सरकार काम कर रही है। किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य है।

3-गांवों में बनाई जाएंगी ओपन जिम
वित्त मंत्री ने घोषणा किया कि मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे। प्रदेश के 19 जनपदों में कुल 40 छात्रावास बनाए जाएंगे।

4-अधिवक्ताओं के लिए जिला स्तर पर चेंबर
वित्तमंत्री ने बजट के दौरान अधिवक्ताओं के लिए भी घोषणा किया है। उन्होंने कहा कि है अलग-अलग जनपदों में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर बनाए जाएंगे, किताबें भी दी जाएंगी।

5-आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही योगी सरकार
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि आयुर्वेद को बढ़ावा दिया जा रहा है, लखनऊ-पीलीभीत में आयुर्वेद विद्यालयों का काम किया जा रहा है।

6-सामूहिक विवाह योजना का विस्तार
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा किया है कि सामूहिक विवाह योजना का विस्तार किया जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना लाई जाएगी, जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों अतिरिक्त पोषण दिया जाएगा।

7-कोरोना के टीकारण के लिए 50 करोड़ प्रस्तावित
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि कोरोना के टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं, जबकि आयुष्मान भारत के लिए 13 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। 

8-छात्र-छात्राओं को टैबलेट 
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं को युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जा रही है, इसके लिए छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी दिए जाएंगे।

9-बेरोजगारों के काउंसलिंग के लिए खोले जाएंगे सेंटर
वित्तमंत्री ने कहा कि बेरोजगार युवाओं की काउंसलिंग की जा रही है, अभी तक 52 हजार युवाओं को इसका लाभ मिला है। अब कई अन्य जनपदों में भी ऐसे ही सेंटर्स बनाए जाएंगे।

10-यूपी में बनाए जाएंगे महिला शक्ति केंद्र 
वित्तमंत्री ने ऐलान किया है कि प्रदेश में महिला शक्ति केंद्र बनाने के लिए बजट का ऐलान किया गया है। यूपी सरकार के मिशन शक्ति को आगे बढ़ाया जाएगा।

UP बजट:योगी सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए दिए 140 करोड़, भगवान राम के नाम होगा एयरपोर्ट

यूपी बजटः डेढ़ घंटे में पास हुआ योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट, जिसमें बने कई रिकार्ड

-UP Budget-किसानों को मुफ्त पानी,छात्रों को टैबलेट,गांवों में ओपन जिम,जानिए योगी सरकार का पूरा बजट
 


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद
UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश की रफ्तार तेज, 52 हजार से ज्यादा रोजगार का मार्ग प्रशस्त