गायत्री मंत्र जाप और हनुमान चालीसा पाठ के बाद यूपी में खोली जाएंगी ओपेन जेल, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद

यूपी की योगी सरकार अपराधियों पर जहां एक ओर सख्त रवैया अपनाते हुए नजर आती है तो वहीं दूसरी ओर कई मामलों में संवेदनशील भी रहती है। बता दें कि हाल ही में राज्य कैबिनेट ने प्रदेश में खुले जेल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2022 9:47 AM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। बता दें कि योगी सरकार कैदियों के मन की शांति के लिए हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र के पाठ के साथ ही ओपन जेल और हाई सिक्योरिटी जेल खोलने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद कारागार मंत्री सुरेश राही ने दी है। कारागार मंत्री ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जेल में बंद कैदियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए तमाम तरह के रिसर्च किए जा रहे हैं। 

कैदियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयास
उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि कैदी जेलों से बाहर निकलकर समाज से जुड़ सकें। जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। कारागार मंत्री सुरेश राही ने कहा कि कैदियों के विषयों को लेकर कार्य किये जा रहे हैं। इसके अलावा कैदियों के लिए खुली जेलों की भी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान जेलों के स्तर में भी सुधार कार्य करने के अलावा व्यवस्थाओं पर भी काम किया गया। कारागार मंत्री ने बताया कैदियों की हरसंभव मदद की जा रही है। कैदियों के जेल से निकलने के बाद उनका जीवन और काम अच्छा चल सके इसके लिए सरकार काम कर रही है।

Latest Videos

राम मंदिर निर्माण कार्य का लिया जायजा
कारागार मंत्री सुरेश राही ने कहा कि जेलों में हो रही मौतों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा मुख्तार अंसारी का लागातार जेल बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एक कैदी हैं और उन्हें अन्य कैदियों जैसी ही सुविधाएं दी जा रही हैं। बता दें कि कारागार मंत्री सुरेश राही अपने वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर अपनी पत्नी के साथ रामनगरी में विराजमान रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राम जन्म भूमि दर्शन पूजन कर मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया।

रामनगरी अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, नंगे पैर चले लाखों श्रद्धालु, लगे जय श्री राम के नारे

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर