गोरखपुर में भ्रष्टाचार की खुली पोल, 24 घंटे भी नहीं चल सकी 4 लाख की पुलिया, नाराज लोगों ने दी ऐसी चेतावनी

यूपी के गोरखपुर में 4 लाख रुपए खर्च कर बनाई गई पुलिया 24 घंटे के अंदर अचानक से भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। JE के खिलाफ जांच बैठा दी गई है और पुलिया बनाने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भ्रष्टाचार की पोल खुली है। बता दें कि 4 लाख रुपए खर्च कर बनाई गई पुलिया 24 घंटे भी नहीं चल सकी और भरभरा कर अचानक से गिर गई। जिसके बाद ठेकेदार और नगर निगम के अफसर सकते में आ गए। वहीं नगर निगम ने फौरन पुलिया को बनाने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया और उसकी डिपाजिटी जब्त कर ली। बता दें कि यह हादसा शहर के वार्ड नंबर 40 रुद्रपुर में हुआ है। वहीं JE के खिलाफ नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने जांच बैठा दी है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि पुल की शटरिंग खंबे पर रोकी गई थी। उसी खंबे के टूट जाने से यह हादसा हो गया है। फिलहाल ठेकेदार के फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

JE के खिलाफ शुरू हुई जांच
वहीं ठेकेदार की जमा धनराशि भी जब्त कर ली गई है। काम करने से पहले ठेकेदार को बताना होता है, लेकिन ठेकेदार ने ऐसा नहीं किया। इसके अलावा JE के खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है। क्योंकि उसने बिना पूछे काम कराना शुरू कर दिया। जहां एक तरफ सीएम योगी गोरखपुर के विकास के लिए हजारों-करोड़ों रूपए जारी कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभाग इन रुपयों को बर्बाद करने में लगा है। सीएम योगी अपने भाषणों मे विकास की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं। वहीं उनके अफसर भ्रष्टचार के नए-नए मुद्दे तैयार कर रहे हैं। बता दें कि वार्ड नंबर 40 रुद्रपुर में 4 लाख रुपए की लागत से एक पुलिया बनवाई जा रही थी। जिसके निर्माण के लिए नगर-निगम ने टेंडर निकाला था। 

Latest Videos

नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
पुलिया बनाने का टेंडर एक ठेकेदार को मिला था। बीते शुक्रवार को पुलिया की ढलाई की गई। जिसके बाद शनिवार को पुलिया अचनाक से भरभरा कर गिर गई। पुलिया के ढलाई का काम मानक के विपरीत कराया जा रहा था। जिस कारण से ढलाई के एक दिन बाद ही पुलिया गिर गई। गनीमत की बात है कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया बनाने के दौरान घटिया सामान का प्रयोग करने से यह हादसा हुआ है। निर्माण कार्य के दौरान मिलावटी सामान का इस्तेमाल किया जा रहा था। 

लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
पुलिया निर्माण का काम करवाने वाले ठेकेदार नसीम ने बताया कि 8 मीटर की पुलिया बननी थी। बीम का काम किया जा रहा था। बांस बल्ली कमजोर होने के चलते पुलिया गिर गई। वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने बताया कि वह पहले दिन से घटिया निर्माण का विरोध कर रहे थे। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिया को बनाकर तैयार नहीं किया गया तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

गोरखपुर में बिना बेहोश किए हाथ-पैर बांधकर किया ऑपरेशन, पीड़ित महिला ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News