UP News: 28 फरवरी तक प्रभावित रहेगा 58 ट्रेनों का संचालन, कई होंगी रद्द तो कई ट्रेनों का तय होगा समय

ठंड के मौसम के साथ जल्द ही घने कोहरे का समय भी नजदीक आने वाला है। इससे पहले रेलवे मुख्यालय की ओर से अपनी तैयारियों को जोर देने का प्रयास किया जा रहा है। लिहाजा, रेलवे मुख्यालय की ओर से 28 फरवरी तक रेलवे के संचालन में फेरबदल किया गया है। जिसके बाद तकरीबन कई रुट पर चलने वाली 58 ट्रेनों में सी कई रद्द की गई हैं तो कई ट्रेनों का समय बदला गया है। 
 

लखनऊ: ठंड के बदलते मौसम के साथ घने कोहरे समय भी देखते ही देखते नजदीक आता जा रहा है, जिसके चलते अब इसका सबसे ज्यादा असर रेलवे (Railway) पर पड़ने वाला है। समय से पहले ही अपनी तैयारियों को बजबूत करने के साथ लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे मुख्यालय ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। लिहाजा, मुख्यालय की ओर से बुधवार यानी आज से मुरादाबाद रेल रूट की कई ट्रेनों का संचालन थम जाएगा। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक इस रूट की 58 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली से देहरादून चलने वाली शताब्दी के अलावा जनता, शहीद, उज्जैनी, फरक्का,अर्चना, नौचंदी समेत 46 ट्रेनों का संचालन रुक जाएगा।

कोहरे के चलते कुछ ट्रेनें हुईं रद्द तो कुछ की घटाई गयी अवधि
कोहरा से रेल संचालन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए मुख्यालय ने हर साल तमाम ट्रेनों में फेरबदल करता है। इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है जबकि कुछ की अवधि घटी है। ये ट्रेनें एक या दो दिन तक रद रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि कोहरे से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। हालांकि इस बार कोहरा कम पड़ने से ट्रेन संचालन में बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल मुरादाबाद रूट की प्रमुख ट्रेनों को रद व कुछ की अवधि घटाई जाएंगी।

Latest Videos

रद्द हुई ट्रेनों की सूची- 
अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी-2054-54, बरौनी-अंबाला-04533-34, अमृतसर-लालकुंआ-04683-84, नई दिल्ली-मालदा टाउन-04003-04, बरेली-बनारस-04235-36,  बरेली-प्रयाग-04307-08, बनारस-देहरादून-04265-66,   शहीद एक्सप्रेस-04673-74, अमृतसर-गोरखपुर-04923-24, देहरादून-उज्जैन-04309-10, योगनगरी-प्रयागराज-04229-30, कोलकत्ता-नांगलडैम-02325-26, कोलकत्ता-अमृतसर-02357-58, मालदा टाउन-आनंद विहार-03429-30, नौचंदी-01817-18, लखनऊ-चंडीगढ़-05011-12, आनंद विहार-गोरखपुर-05057-58, काठगोदाम-जैसलमैर-05013-14, कामाख्या-भगत की कोठी-05623-24, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-05903-04, अवध आसाम-05909-10, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-05933-34

एक दिन या दो दिन रद्द रहने वाली ट्रेन- 
श्रमजीवी एक्सप्रेस- 02391-सोमवार, 02392-मंगलवार
मुजफ्फपुर-आनंद विहार- 02557- बुधवार, 02558- गुरुवार, दानापुर-आनंद विहार-जनसाधारण- 03257- गुरुवार, 03258- शुक्रवार, धनबाद-फिरोजपुर-किसान एक्स.  03307-गुरुवार, 03308-शनिवार, रक्सौल-आनंद विहार-सत्याग्रह- 05273 गुरुवार, 05274- शुक्रवार
वाराणसी-नई दिल्ली-काशी विश्व.  05127- मंगल,गुरु, शनिवार, 05128- बुध, शुक्रवार व रविवार

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय