UP News: मेडिकल स्टोर की आड़ में अफीम करता थे सप्लॉई, दो तस्कर चढे UP STF के हत्थे, 25 लाख की अफीम बरामद

शनिवार को यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली व झारखंड के रहने वाले 2 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान तस्करों के पास से 25 लाख का अफीम बरामद किया गया है। बरेली का रहने वाला तस्कर शहर में एक मेडिकल स्टोर का संचालक है और उसी की आड़ में वह अफीम की तस्करी करता था।
 

Pankaj Kumar | Published : Nov 27, 2021 1:32 PM IST / Updated: Nov 27 2021, 07:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)  में बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी(smuggling) से जुड़े मामलों पर यूपी एसटीएफ(UP STF) की टीम तेजी के साथ कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। इसी के चलते शनिवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली और झारखंड(Jharkhad) के रहने वाले दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार(arrest) किया, जिनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद की गई है। एसटीएफ की टीम के अनुसार, गिरफ्त में आया एक तस्कर बरेली में मेडिकल स्टोर(medical store) का संचालक है। 

झारखंड से मंगाकर मेडिकल स्टोर पर करता था 'अफीम' की तस्करी
यूपी एसटीएफ की टीम ने बताया कि बरेली के स्टेशन रोड स्थित दामोदर पार्क से एक कार को रोककर झारखंड के रहने वाले सुरेंद्र कुमार दांगी व बरेली के रहने वाले भानु प्रताप को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि भानु प्रताप बरेली में एक मेडिकल स्टोर का संचालक हैं। भानु ने एसटीएफ की टीम को बताया कि वह सुरेंद्र से झारखंड के जंगलों से अफीम मंगाता है और उसे मेडिकल स्टोर की आड़ में आसानी से सप्लॉई कर देता है। शनिवार को भी सुरेंद्र झारखंड से तस्करी के लिए अफीम बरेली के भानु प्रताप को देने आया था, उसी दौरान उसे विरफ्तार कर लिया गया। 

Latest Videos

25 लाख की कीमत का अफीम हुआ बरामद 
एसटीएफ की टीम ने बताया कि दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के दौरान तस्करों के पास से 25 लाख की कीमत का 1 किलो अफीम बरामद किया गया। इसके साथ ही तस्करी के लिए उपयोग की जाने वाली 1 आल्टो कर भी जब्त कर ली गयी है। पूछताछ में झारखंड के तस्कर सुरेंद्र ने बताया कि वह झारखंड स्थित खूंटी के जंगलों से पडकी गयी अफीम 70 हजार प्रति किलो के हिसाब से लवकर आया था, जिसे वह भानु प्रताप को 1.10 लाख रुपये के हिसाब से देता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts