UP News: मेडिकल स्टोर की आड़ में अफीम करता थे सप्लॉई, दो तस्कर चढे UP STF के हत्थे, 25 लाख की अफीम बरामद

Published : Nov 27, 2021, 07:02 PM ISTUpdated : Nov 27, 2021, 07:29 PM IST
UP News: मेडिकल स्टोर की आड़ में अफीम करता थे सप्लॉई,  दो तस्कर चढे UP STF के हत्थे, 25 लाख की अफीम बरामद

सार

शनिवार को यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली व झारखंड के रहने वाले 2 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान तस्करों के पास से 25 लाख का अफीम बरामद किया गया है। बरेली का रहने वाला तस्कर शहर में एक मेडिकल स्टोर का संचालक है और उसी की आड़ में वह अफीम की तस्करी करता था।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)  में बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी(smuggling) से जुड़े मामलों पर यूपी एसटीएफ(UP STF) की टीम तेजी के साथ कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। इसी के चलते शनिवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली और झारखंड(Jharkhad) के रहने वाले दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार(arrest) किया, जिनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद की गई है। एसटीएफ की टीम के अनुसार, गिरफ्त में आया एक तस्कर बरेली में मेडिकल स्टोर(medical store) का संचालक है। 

झारखंड से मंगाकर मेडिकल स्टोर पर करता था 'अफीम' की तस्करी
यूपी एसटीएफ की टीम ने बताया कि बरेली के स्टेशन रोड स्थित दामोदर पार्क से एक कार को रोककर झारखंड के रहने वाले सुरेंद्र कुमार दांगी व बरेली के रहने वाले भानु प्रताप को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि भानु प्रताप बरेली में एक मेडिकल स्टोर का संचालक हैं। भानु ने एसटीएफ की टीम को बताया कि वह सुरेंद्र से झारखंड के जंगलों से अफीम मंगाता है और उसे मेडिकल स्टोर की आड़ में आसानी से सप्लॉई कर देता है। शनिवार को भी सुरेंद्र झारखंड से तस्करी के लिए अफीम बरेली के भानु प्रताप को देने आया था, उसी दौरान उसे विरफ्तार कर लिया गया। 

25 लाख की कीमत का अफीम हुआ बरामद 
एसटीएफ की टीम ने बताया कि दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के दौरान तस्करों के पास से 25 लाख की कीमत का 1 किलो अफीम बरामद किया गया। इसके साथ ही तस्करी के लिए उपयोग की जाने वाली 1 आल्टो कर भी जब्त कर ली गयी है। पूछताछ में झारखंड के तस्कर सुरेंद्र ने बताया कि वह झारखंड स्थित खूंटी के जंगलों से पडकी गयी अफीम 70 हजार प्रति किलो के हिसाब से लवकर आया था, जिसे वह भानु प्रताप को 1.10 लाख रुपये के हिसाब से देता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन