राशन सप्‍लाई के नाम पर भेजी गई 1 करोड़ की अफीम, ऐसे सामने आई सच्चाई

क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश ने कहा कि जिस डीसीएम से अफीम की तस्‍करी की जा रही थी। गाड़ी के विंड स्‍क्रीन पर खाद्य सप्लाई का पास चस्पा था। वहीं, डीसीएम में जिस तरीके से बड़े पैमाने पर अफीम पकड़ी गई, उसे देखकर चेकिंग में लगी टीम भी हैरान रह गई।

फतेहपुर (Uttar Pradesh) । नारकोटिक्स विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक डीसीएम ट्रक से करीब 60 किलो अफीम बरामद की गई है। पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक डीसीएम पर खाद्य विभाग का पास चस्पा था। पूछताछ में ये बात सामने आई कि अफीम झारखंड से हरियाणा ले जाई जा रही थी।

ऐसे मिली सफलता
नारकोटिक्‍स विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थानीय पुलिस के साथ चेकिंग की गई। इसी दौरान, झारखंड से हरियाणा जा रहे एक डीसीएम ट्रक से करीब 60 किलो अफीम बरामद की गई है।

Latest Videos

सच्चाई सामने आने पर हैरान हो गई टीम
क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश ने कहा कि जिस डीसीएम से अफीम की तस्‍करी की जा रही थी। गाड़ी के विंड स्‍क्रीन पर खाद्य सप्लाई का पास चस्पा था। वहीं, डीसीएम में जिस तरीके से बड़े पैमाने पर अफीम पकड़ी गई, उसे देखकर चेकिंग में लगी टीम भी हैरान रह गई। अफीम की तस्करी में लिप्त पकड़ा गया डीसीएम चालक भूपेंद्र सिंह हरियाणा प्रांत के कुरुक्षेत्र के रहने वाला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara