राशन सप्‍लाई के नाम पर भेजी गई 1 करोड़ की अफीम, ऐसे सामने आई सच्चाई

क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश ने कहा कि जिस डीसीएम से अफीम की तस्‍करी की जा रही थी। गाड़ी के विंड स्‍क्रीन पर खाद्य सप्लाई का पास चस्पा था। वहीं, डीसीएम में जिस तरीके से बड़े पैमाने पर अफीम पकड़ी गई, उसे देखकर चेकिंग में लगी टीम भी हैरान रह गई।

Ankur Shukla | Published : Apr 29, 2020 7:53 AM IST / Updated: Apr 29 2020, 01:37 PM IST

फतेहपुर (Uttar Pradesh) । नारकोटिक्स विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक डीसीएम ट्रक से करीब 60 किलो अफीम बरामद की गई है। पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक डीसीएम पर खाद्य विभाग का पास चस्पा था। पूछताछ में ये बात सामने आई कि अफीम झारखंड से हरियाणा ले जाई जा रही थी।

ऐसे मिली सफलता
नारकोटिक्‍स विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थानीय पुलिस के साथ चेकिंग की गई। इसी दौरान, झारखंड से हरियाणा जा रहे एक डीसीएम ट्रक से करीब 60 किलो अफीम बरामद की गई है।

Latest Videos

सच्चाई सामने आने पर हैरान हो गई टीम
क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश ने कहा कि जिस डीसीएम से अफीम की तस्‍करी की जा रही थी। गाड़ी के विंड स्‍क्रीन पर खाद्य सप्लाई का पास चस्पा था। वहीं, डीसीएम में जिस तरीके से बड़े पैमाने पर अफीम पकड़ी गई, उसे देखकर चेकिंग में लगी टीम भी हैरान रह गई। अफीम की तस्करी में लिप्त पकड़ा गया डीसीएम चालक भूपेंद्र सिंह हरियाणा प्रांत के कुरुक्षेत्र के रहने वाला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता