राशन सप्‍लाई के नाम पर भेजी गई 1 करोड़ की अफीम, ऐसे सामने आई सच्चाई

Published : Apr 29, 2020, 01:23 PM ISTUpdated : Apr 29, 2020, 01:37 PM IST
राशन सप्‍लाई के नाम पर भेजी गई 1 करोड़ की अफीम, ऐसे सामने आई सच्चाई

सार

क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश ने कहा कि जिस डीसीएम से अफीम की तस्‍करी की जा रही थी। गाड़ी के विंड स्‍क्रीन पर खाद्य सप्लाई का पास चस्पा था। वहीं, डीसीएम में जिस तरीके से बड़े पैमाने पर अफीम पकड़ी गई, उसे देखकर चेकिंग में लगी टीम भी हैरान रह गई।

फतेहपुर (Uttar Pradesh) । नारकोटिक्स विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक डीसीएम ट्रक से करीब 60 किलो अफीम बरामद की गई है। पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक डीसीएम पर खाद्य विभाग का पास चस्पा था। पूछताछ में ये बात सामने आई कि अफीम झारखंड से हरियाणा ले जाई जा रही थी।

ऐसे मिली सफलता
नारकोटिक्‍स विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थानीय पुलिस के साथ चेकिंग की गई। इसी दौरान, झारखंड से हरियाणा जा रहे एक डीसीएम ट्रक से करीब 60 किलो अफीम बरामद की गई है।

सच्चाई सामने आने पर हैरान हो गई टीम
क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश ने कहा कि जिस डीसीएम से अफीम की तस्‍करी की जा रही थी। गाड़ी के विंड स्‍क्रीन पर खाद्य सप्लाई का पास चस्पा था। वहीं, डीसीएम में जिस तरीके से बड़े पैमाने पर अफीम पकड़ी गई, उसे देखकर चेकिंग में लगी टीम भी हैरान रह गई। अफीम की तस्करी में लिप्त पकड़ा गया डीसीएम चालक भूपेंद्र सिंह हरियाणा प्रांत के कुरुक्षेत्र के रहने वाला है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड
गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता