
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhansabha) का शीतकालीन सत्र बुधवार यानी आज से शुरू हुआ। शीतकालीन सत्र के पहले हर बार की तरह इस बार भी विपक्षी दलों के नेताओं का हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay kumaer lallu), कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा नेता विधान परिषद दीपक सिंह, विधायक (MLA)अरशद अली गुड्डू. विधायक नरेश सैनी ने गांधी प्रतिमा जीपीओ से विधानसभा तक पैदल मार्च किया। तो वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा सभा के बाहर हाथों में सिलेंडर, गन्ना, आलू, धान और गैस सिलेंडर के पोस्टर लेकर कर प्रदर्शन करने लगे।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की रखी मांग
सपा विधायक और एमएलसी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा विधायक और एमएलसी महंगाई और गृह राज्यमंत्री ट्रेनी की बर्खास्तगी फूलन देवी का अपमान, और शिक्षक भर्ती सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बसपा के बागी विधायक भी प्रदर्शन कर रहे हैं।कांग्रेस विधायकों की मांग है कि एसआईटी की जांच में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की भूमिका स्पष्ट होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार नैतिकता का परिचय नहीं दे रही है।
2022-23 के शुरुआती चार महीनों का लेखानुदान किया जाएगा प्रस्तुत
बता दें, यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र के विधान सभा की कार्यवाही के पहले दिन सदन के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर और देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व 11 अन्य सैन्य अफसरों-कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी जाएगी। वहीं 16 दिसंबर को वर्तमान वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट, अगले वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट और 2022-23 के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।