प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर जारी हुआ आदेश, 10 प्रतिशत से अधिक वसूलने पर होगी कार्रवाई

शनिवार देर शाम माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से फीस बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया गया। इसके साथ ही  अपर मुख्य सचिव की ओर से प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शैक्षिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ोतरी के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को आधार माना जाए और इसमें वर्ष 2019-2020 की फीस में अधिकतम पांच प्रतिशत की वृद्धि कर इसे जोड़ लें।

Pankaj Kumar | Published : Apr 10, 2022 2:42 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्राइवेट स्कूलों (Private School) में अपने बच्चों का दाखिला कराने का विचार बना रहे अभिभावकों को अब फीस बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों की फीस 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि कोरोनाकाल (Covid-19) के दौरान महामारी के चलते निजी स्कूलों की शुल्क बढ़ोतरी पर रोक लगाई गई थी और अब इसी रोक को राज्य सरकार की ओर से हटा लिया गया है। 

कोरोना के चलते दो शैक्षिक सत्रों में नहीं बढ़ी फीस
कोरोनाकाल के दौरान ओर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों की सहायता के लिए बीते दो शैक्षिक सत्रों वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 में कोविड के कारण ही प्राइवेट स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई। अब वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022-23 से फीस बढ़ने से अभिभावकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। उन्हें अब प्राइवेट स्कूलों को इस नए सत्र के दौरान ज्यादा फीस देनी होगी। आपको बताते चलें कि बीती सात जनवरी 2022 को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए इस सत्र में भी फीस बढ़ाने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है।

Latest Videos

अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश 
शनिवार देर शाम माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से फीस बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया गया। इसके साथ ही  अपर मुख्य सचिव की ओर से प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शैक्षिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ोतरी के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को आधार माना जाए और इसमें वर्ष 2019-2020 की फीस में अधिकतम पांच प्रतिशत की वृद्धि कर इसे जोड़ लें। यानी इस समय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 5.06 प्रतिशत है और इसमें 5 प्रतिशत जोड़ने पर कुल बढ़ोतरी 10.06 प्रतिशत होगी। साधारण तौर पर समझा जाए तो अगर किसी विद्यार्थी की मासिक फीस 1000 रुपये है तो उसमें 100 रुपये की वृद्धि होगी। यानी अब उसे प्रति माह 1100 रुपये फीस देनी होगी।

नियम से अधिक शुल्क वसूलने पर होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश स्वावित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियम) अधिनियम 2018 की धारा- 4 (2) अंतर्गत शुल्क बढ़ोतरी के इस निर्धारित फार्मूले का पालन सख्ती से करना होगा। अगर किसी स्कूल ने ज्यादा फीस बढ़ाई तो कार्रवाई होगी। अगर कोई स्कूल ज्यादा फीस वसूलता है तो अभिभावक जिला शुल्क नियामक समिति से शिकायत की जा सकती हैं। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, उप्र के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सात जनवरी 2022 को कोविड के कारण शुल्क बढ़ोतरी पर लगाई गई रोक हटाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव